जिराफ को खाना खिला रहा था बच्चा, फिर हुआ ऐसा कि हलक में आ गई मां-बाप की जान

भूखे को खाना खिलाना पुण्य का काम माना जाता है, लेकिन पुण्य करना एक बच्चे को काफी भारी पड़ गया. इस दौरान बच्चे के साथ जो हुआ, उसे देखकर मां-बाप की जान हलक में आ गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में एक बच्चा एक चिड़ियाघर में जिराफ को खाना खिलाने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान उसके साथ जो होता है, उसके बारे में शायद उसने कभी सोचा नहीं सोचा होगा.

जिराफ को खाना खिलाने की कोशिश करता है बच्चा

वीडियो ऐसे लोगों के लिए एक सबक भी है, जो चिड़ियाघर में जाकर जानवरों के ज्यादा नजदीक जाने की कोशिश करते हैं और पुण्य कमाने के चक्कर में उन्हें कुछ खिलाने के बारे में सोचते हैं. ऐसे लोग यह भी भूल जाते हैं कि जानवर के ज्यादा नजदीक जाना उनके लिए खतरनाक भी हो सकता है. इस वीडियो में ऐसा ही है, जिसमें एक बच्चा जिराफ को कुछ खिलाने के बारे में सोचता है. इस दौरान उसके मां-बाप भी उसके पास खड़े होते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपने मां-बाप के साथ खड़ा है. वहीं जाल के अंदर एक जिराफ दिखाई दे रहा है. इस बीच बच्चा उस जिराफ को एक टहनी खाने के लिए देता है. वीडियो में देख सकते हैं कि जिराफ टहनी को अपने मुंह से पकड़ता है. इसके साथ वह बच्चे को भी ऊपर तक उठा लेता है. यह डरावना नजारा देखकर पहले तो मां-बाप को कुछ समझ नहीं आता. हालांकि तुरंत ही वह अपने बच्चे का पैर पकड़ लेते हैं. देखें वीडियो-

मां-बाप ऐसे बचाते हैं अपने बच्चे की जान

वीडियो में आगे देख सकते हैं कि मां-बाप अपने बच्चे का पैर पकड़कर उसे नीचे खींचने लगते हैं और उस जिराफ से अपने बच्चे की जान बचा लेते हैं. अगर समय रहते मां-बाप बच्चे का पैर नहीं पकड़ लेते तो उसके साथ एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. वीडियो को @Laughs_4_All नामक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!