‘मिस ट्रांस ग्लोबल यूनिवर्स’ जीतने वाली पहली भारतीय ट्रांसजेंडर श्रुति सितारा के सफलता की कहानी…
केरल की श्रुति सिथारा ने मिस ट्रांस ग्लोबल यूनिवर्स (Miss Trans Global-2021) का खिताब अपने नाम कर इतिहास रचा है. श्रुति सिथारा पहली भारतीय ट्रांसजेंडर है जिन्हे इस खिताब से सम्मानित किया गया है. केरल की मूल निवासी श्रुति सिथारा को बुधवार को मिस ट्रांस ग्लोबल 2021 का ताज पहनाया गया. सिथारा ने अपने प्रशंसकों का समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा भी किया.
कौन हैं श्रुति सितारा?
कोट्टायम, केरल (Kottayam, Kerala) की 25 वर्षीय श्रुति केरल के सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट में ट्रांसजेंडर सेल में काम कर चुकी हैं. श्रुति अपनी समुदाय के हक़ के लिए आवाज़ उठाती हैं, समान अधिकारों के लिए लड़ती हैं. अपने डिपार्टमेंट के आउटरीच प्रोग्राम के तहत उन्होंने कई स्कूल और कॉलेज में भाषण दिए हैं.
The Times of India को दिए एक इंटरव्यू में श्रुति ने कहा, “मैं एक ऐसे परिवार में बड़ी हुई जहां मुझे हमेशा प्यार मिला. मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मेरे पिता, भाई और भाभी ने मेरा हमेशा साथ दिया. उनकी वजह से मुझे मेरे आस-पास भी लड़ाई नहीं लड़नी पड़ी, कई ट्रांस समुदाय के लोगों को ये लड़ाई लड़नी पड़ती है. आपका परिवार आपका पहला समाज है, अगर आपका परिवार आपको अपना लेता है तो दुनिया भी अपना लेती है.”
आसान नहीं था श्रुति का सफ़र
घर पर समर्थन मिलने के बावजूद श्रुति का सफ़र आसान नहीं था. उन्हें स्कूल में बुलिंग (Bullying) का शिकार होना पड़ा. उन्होंने भी गंदी टिप्पणियां सुनी, लोगों ने उनका मज़ाक उड़ाया. ग़ौरतलब है कि सारी भद्दी टिप्पणियां सुनकर भी श्रुति अनसुना कर देतीं.
कॉलेज में बदल गई ज़िन्दगी
श्रुति ने स्कूल में बहुत कुछ झेलना पड़ा लेकिन कॉलेज में उनकी किस्मत ने करवट ली. कोच्चि में एक इवेंट के दौरान वे ट्रांस समुदाय के अन्य सदस्यों से मिलीं और उन्हें एहसास हुआ कि वो जो महसूस कर रही हैं वो नॉर्मल है, ट्रांस होना भी नॉर्मल है और उन्होंने ख़ुद को पूरी तरह से एक्सेप्ट करने का निर्णय लिया.
श्रुति ने देश का मान बढ़ाया है. वे ट्रांस समुदाय के लोगों की ज़िन्दगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करने को सज्ज हैं.
श्रुति सिथारा ने जीता मिस ट्रांस ग्लोबल खिताब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिथारा ने 1 दिसंबर को अपने गृहनगर, केरल के वायकोम में एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्राप्त किया. वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं हैं. सिथारा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. श्रुति ने लिखा कि मैं बहुत खुश और बहुत उत्साहित हूं. मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मैं यह खिताब जीत लूंगी. उन्होंने यह पुरस्कार अपनी दिवंगत मां को समर्पित करते हुए लिखा, “मुझे यकीन है कि दोनों इस क्षण को स्वर्ग से देख रहे हैं. इस सफल यात्रा के पीछे सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.”
कोरोना की वजह से रद्द हो गया था कार्यक्रम
मिस ट्रांस ग्लोबल खिताब अपने नाम करने वाली श्रुति सिथारा का मानना है कि ये खिताब उन लोगों की भीड़ के लिए आत्म सम्मान और गर्व के साथ जीवन जीने और प्रेरणा देने में मदद करेगा. बता दें कि लंदन में होने वाला ये कार्यक्रम इस साल कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था. कोरोना के चलते काफी वक्त तक नतीजे घोषित नहीं किए गए थे. श्रुति सिथारा ने काफी इंतजार के बाद 1 दिसंबर को अपने गृहनगर केरल के वायकोम में ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मिस ट्रांस ग्लोबल 2021 का खिताब प्राप्त किया.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]