ये हैं भारत के 9 सबसे महंगे होटल, जिनका एक दिन का किराया उड़ा देगा आपकी रातों की नींद
भारत एक विशाल देश है और यहां घूमने और देखने के लिए कई एतिहासिक इमारतें और जगहें हैं. यही कारण है कि यहां पर्यटन एक बड़ा व्यवसाय है. इसी को देखते हुए हमारे देश में कुछ बेहद आलीशान और सभी एशो-आराम से सामानों से सुसज्जित होटल मौजूद हैं. तो चलिए आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही शानदार और बेहद महंगे होटलों के बारे में बताते हैं जिनमें ठहरने की कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे. इसी कड़ी में सबसे पहला नाम आता है जयपुर के रामबाग पैलेस होटल का. ये भारत का सबसे महंगा होटल है. यहां एक दिन रुकने की कीमत 6,00000 रुपए है.
दूसरे नंबर पर उदयपुर का ताज लेक पैलेस होटल है. ये एक बेहद खूबसूरत हैरिटेज होटल है. यहां एक रात रुकने की कीमत 6,00000 रुपए है.
तीसरे नंबर पर नई दिल्ली स्थित लीला पैलेस केम्पिंस्की होटल है. ये भारत का एक आलीशान होटल है जहां एक रात रुकने की कीमत 4,50,000 रुपए है.
चौथे स्थान पर उदयपुर का ओबेरॉय उदयविलास होटल है. भारत के सबसे महंगे होटलों में शुमार, यहां सुइट में एक रात ठहरने की कीमत 3,50,000 रुपए है.
पांचवें स्थान पर गुरुग्राम और मुंबई के ओबेरॉय होटल हैं जहां एक रात रुकने की कीमत 3,00000 रुपए है.
सबसे महंगे होटलों की कड़ी में छठे नंबर पर आगरा का ओबेरॉय अमरविला होटल है. इस होटल के कमरों की खिड़कियों से ताजमहल दिखता है. यहां एक रात रुकने की कीमत 2,50,000 रुपए है.
मुंबई के ताज लैंड एंड होटल के सुइट में एक रात रुकने की कीमत 2,50,000 रुपए है.
आठवें नंबर पर उदयपुर का लीला पैलेस केम्पिंस्की होटल है. लेक के बीच बसे इस सुंदर होटल में एक रात रुकने की कीमत 2,00000 रुपए है.
सबसे महंगे होटलों की श्रृंख्ला में नौवें पायदान पर हैदराबाद का ताज फलकनुमा पैलेस होटल है. यहां का ग्रैंड रॉयल सुइट बहुत ही सुंदर है. इसमें एक रात रुकने की कीमत 1,95,000 रुपए है.
मुंबई का ताजमहल पैलेस होटल भी देश के सबसे शानदार और कीमती होटलों की श्रेणी में आता है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]