‘ये है असली हिन्दुस्तान’, हिन्दू लड़की को बचाने के लिए चलती ट्रेन के नीचे कूदा गया मुस्लिम शख्स

कहते हैं इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आया है. यहां एक शख्स ने बरखेड़ी फाटक के पास मालगाड़ी के नीचे आई एक लड़की को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 37 साल के ‘महबूब’ ने स्नेहा गौर नाम की लड़की को बचाने के लिए चलती हुई ट्रेन के नीच छलांग लगा दी और उसे बचाकर ही दम लिया.

घटना 5 फरवरी की बताई जा रही है. रात करीब 8 बजे मोहम्मद महबूब नमाज अदा करने के बाद वापस लौटे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक लड़की रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थी. ट्रेन को आता देख अचानक वो पटरियों पर फंस गई. इस नज़ारे को देखकर जहां एक तरफ लोग चिल्ला रहे थे. वहीं महबूब बिना देरी किए हुए रेलवे ट्रैक पर कूद गए और लड़की को खींच लिया.

आगे महबूब लड़की के सिर को झुकाते हुए वो पटरी के नीचे लेट गए. अब ट्रेन लड़की के ऊपर से गुजर रही थी. इस दौरान महबूब लगातार लड़की को अपना सिर उठाने से रोकते रहे. अंतत: महबूब लड़की को बचाने में सफल रहे. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग महबूब की तारीफ करने नहीं थक रहे हैं.

लड़की की जान बचाने वाले भोपाल के मोहम्मद महबूब पेशे से कारपेंटर हैं. वो अशोक विहार बैंक कॉलोनी ऐशबाग में रहते हैं. पुलिस अधिकारियों द्वारा महबूब को इस नेक काम के लिए पुरुस्कृत किया गया है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!