व्हाइट सूट में टीना दत्ता ने बरपाया कहर, कातिलाना अदाओं से किया मदहोश
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. सीरियल ‘उतरन’ में उन्होंने इच्छा नाम की लड़की का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया कि आज भी लोग उन्हें इसी नाम से ज्यादा जानते हैं. दर्शकों ने उन्हें हर रूप में पसंद किया है. शोज में संस्कारी बहू और बेटी के रूप में अपनी पहचान हासिल करने वाली टीना असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं. इस बात का सबूत है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट.
असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं टीना
दरअसल, टीना को दर्शकों ने हमेशा ही शोज में एक संस्कारी बहू या बेटी के किरदार में देखा है. ऐसे में जब वह बोल्ड लुक में दिखाई देती हैं तो लोगों के होश उड़ जाते हैं. देशभर में उनके लाखों फैंस मौजूद हैं. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. ऐसे में फैंस को भी उनके हर नए अवतार का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब फिर से टीना का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला है.
फोटोशूट के लिए टीना ने पहना व्हाइट सूट
टीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें व्हाइट कलर का सूट पहने देखा जा सकता है. इस सिंपल लुक में टीना हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
View this post on Instagram
लुक को कंप्लीट करने के लिए टीना ने लाइट मेकअप किया हौ और बालों को कर्ल कर स्टाइलिश किया है. माथे पर छोटी सी बिंदी और कानों में बड़े ईयरररिंग्स उनके लुक पर चार चांद लगारहे हैं.
बला की खूबसूरत लग रही हैं टीना
फोटोज में टीना को टेबल पर बैठकर पोज देते हुए देखा जा सकता है. फैंस उनकी मुस्कुराहट के दीवाने हो गए हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपनी सुबह की शुरुआत एक मुस्कान और पॉजिटिविटी के साथ करें, चाहे कुछ भी हो जाए, हमेशा अच्छे के लिए ही होगा!’
तस्वीरों पर आई कमेंट्स की बौछार
अब फैंस के बीच भी उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटों में इन फोटोज पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. गौरतलब है कि टीना को टीवी शोज से पहले कई बंगाली फिल्मों में देखा जा चुका है. हालांकि, उन्हें खास पहचान सिर्फ ‘उतरन’ से ही हासिल की.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]