Wedding Video: दूल्हे ने कभी नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी जयमाला, दुल्हन ने उड़ाए सबके होश

भारत में शादियों का सीजन है और देश भर के कपल अपनी शादियों (Wedding Video) को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अलग-अलग और यूनिक थीम पर आधारित शादियों के युग में, दूल्हा-दुल्हन (Dulha Dulhan) अब ग्रैंड एंट्री कर रहे हैं. इतना ही नहीं, अब यूनिक जयमाला थीम का भी ट्रेंड काफी चल पड़ा है. और क्यों नहीं! बदलते समय और बदलते ट्रेंड्स के साथ, कपल और वेडिंग प्लानर भी वेन्यू को थोड़ा हटके बनाने के लिए अच्छे जयमाला आइडिया को अपना रहे हैं.

दूल्हा-दुल्हन की यूनिक जयमाला सेरेमनी

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) अपनी जयमाला (Jaimala) बॉल पूल में कर रहे हैं. जैसे ही कपल सर्कुलर स्टेज पर पहुंचते हैं, दुल्हन के स्क्वैड उसमें मिनी गुलाबी गुब्बारों के बैग डालते हैं. दूल्हा और दुल्हन (Dulha Dulhan) धीरे-धीरे बॉल पूल में एंट्री करते हैं, और गुब्बारों से खेलते हैं. कुछ सेकेंड बाद, ब्राइड्समेड्स हाथों में शादी की माला लेकर पहुंचती हैं. फिर दूल्हा-दुल्हन ने प्यार से एक-दूसरे को माला पहनाई और गले लगाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WedMeGood (@wedmegood)

इंस्टाग्राम पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

इंटरनेट पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर WedMeGood नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बॉल पूल में जयमाला? थोड़ी सी शादी, थोड़ी सी बाधा? हमें बताओ आप क्या सोचते हैं.’ इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. वीडियो 53,000 से अधिक लाइक्स के साथ वायरल हो गया है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!