Urfi Javed ने वनपीस स्टाइलिश आउटफिट में फिर फ्लॉन्ट किया ग्लैमरस Look, यूजर बोला- ‘फटे बलून की ड्रेस’

उर्फी जावेद (Urfi Javed Photos) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों-वीडियों में उन्हें पिंक रिवीलिंग ड्रेस (Urfi Javed One piece Dress) में देखा जा सकता है. वह इस ड्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक कई कट लगे हुए हैं. उर्फी का इस ड्रेस को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा,”इस फटे बलून की ड्रेस वाली लड़की को हटाओ यार.”

उर्फी जावेद अपने बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनका ड्रेसिंग और फैशन सेंस सबसे अलग है. इसके लिए उनकी तारीफें भी होती हैं और वह अक्सर इसी वजह से ट्रोल भी होती हैं. लेकिन वह ट्रोल की परवाह नहीं करतीं और अपनी स्टाइलिश फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उनकी कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं.

उर्फी जावेद हाल में एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को फोटो के लिए पोज दिए और अपनी दिलकश अदाएं दिखाईं.

उर्फी जावेद अपने दोस्तों के रेस्तरां में चिल और फन करते हुए भी नजर आईं. उन्होंने कई सेल्फी भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की.

इन तस्वीरों में उर्फी जावेद को पिंक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहने देखे जा सकता है. इस ड्रेस को उन्होंने खुद डिजाइन किया है. ऊर्फी जावेद की ये रिवीलिंग ड्रेस वनपीस है. उन्होंने इसे बड़े ही स्टाइलिश तरीके से डिजाइन किया है. उन्होंने बड़े ईयरिंग्स पहने हुए हुए हैं.

पैपराजी विरल भयानी ने भी उर्फी जावेद का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद के इस लुक पर एक यूजर ने कमेंट किया, “इस फटे बलून की ड्रेस वाली लड़की को हटाओ यार.” एक अन्यू यूजर ने लिखा, “हद है यार क्या है यह.”

एक और यूजर ने लिखा,”इसका डिजाइनर कौन है यार, उसे जिंदा पकड़ना है.” एक यूजर ने लिखा,”इतने कट्स करने के बाद पता कैसे चला के कहां हाथ जाएगा कहां पैर.”

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!