UPSC IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम आती है? ये है जवाब
देश में प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थियों द्वारा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में भाग लिया जाता है. जिसमें से कुछ ही उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है. इस परीक्षा में इतने कम अभ्यर्थियों के सफल होने का कारण इसकी कठिन परीक्षा और इंटरव्यू है. यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं, जो कि अभ्यर्थी का सामान्य ज्ञान और आईक्यू लेवल (General Knowledge & IQ Level) चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते है कुछ ऐसे ही सवाल जो यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे जा सकते हैं.
1. सवाल: चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का उत्तराधिकारी कौन बना?
जवाब: कुमारगुप्त प्रथम.
2.सवाल: यदि हमारे माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से कोई एक भारतीय नागरिक है, तो हम क्या हो जाते हैं?
जवाब: जन्मजात नागरिक.
3.सवाल: भारत का पहला विधि और न्याय (Law and Justice) का मंत्री है?
जवाब: भीमराव रामजी आंबेडकर.
4.सवाल: मुहम्मद गौरी कहां का शासक था?
जवाब: अफगानिस्तान.
5.सवाल: भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाते हैं?
जवाब: डॉ. बी. आर. अम्बेडकर को.
6.सवाल: शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था?
जवाब: मुख्यमंत्री.
7.सवाल: वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था?
जवाब: चन्द्रगुप्त मौर्य.
8.सवाल: खाने से पहले तोड़ी जाने वाली कौन सी चीज है?
जवाब: अंडा.
9.सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं?
जवाब: दाढ़ी और मूंछ.
10. सवाल: ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम आती है?
जवाब: चीनी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]