Umar Riaz ने Rashami Desai संग रीक्रिएट किया ‘ओ अंटावा’ सॉन्ग, BB15 के दोस्तों संग की मस्ती
बिग बॉस 15 की जर्नी खत्म होने के बाद शो के कंटेस्टेंट्स एक दूसरे संग धमाल मचा रहे हैं. बीते दिन शमिता शेट्टी के बर्थडे में बिग बॉस 15 के सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे संग जमकर एन्जॉय करते हुए दिखे और अब उमर रियाज शो में बने अपने खास दोस्त राजीव अदातिया, नेहा भसीन और रश्मि देसाई संग खूब मस्ती कर रहे हैं. उमर रियाज ने अपने इन सभी दोस्तों संग पुष्पा फिल्म के ओ अंटावा गाने को रीक्रिएट किया है. इस गाने में इन चारों की मस्ती देखकर आपको भी अपने दोस्तों की याद आ जाएगी.
उमर ने ‘ओ अंटावा’ सॉन्ग पर दोस्तों संग मचाया धमाल
ओ अंटावा गाने पर रील वीडियो की शुरुआत उमर रियाज के किलर लुक्स से होती है. इसके बाद नेहा भसीन डांस करते हुए एंट्री करती हैं और फिर रश्मि अपने सिजलिंग मूव्स के साथ दोनों को ज्वॉइन करती हैं. उमर, रश्मि और नेहा भसीन एक दूसरे संग ओ अंटावा सॉन्ग पर डांस करना शुरू ही करते हैं, तभी अचानक राजीव अदातिया एंट्री लेते हैं और फिर चारों खूब मस्ती करते हैं. बिग बॉस 15 के इन चारों दोस्तों का मस्ती भरा अंदाज देखकर यकीनन आपका चेहरा भी खुशी से खिल उठेगा.
बिग बॉस तो खत्म हो गया है, लेकिन शो में मिले इन सभी लोगों के बीच एक खास बॉन्ड बन गया है. फैंस को भी इन सभी की दोस्ती और एक दूसरे के लिए प्यार देखकर काफी खुशी हो रही है. शमिता शेट्टी के बर्थडे में भी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को छोड़कर सभी लोग नजर आए थे. सोशल मीडिया पर सभी के वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]