यूक्रेन से स्टूडेंट्स को महफूज अपने देश वापस लाने वाली कैप्टन Shivani Kalra को Hunarbaaz ने दी सलामी

शिवानी बताती नजर आती हैं कि एयरक्राफ्ट भारत की जमीन पर लैंड हुआ, सभी बच्चों को अपने पेरेंट्स से मिलते हुए देखा. शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं इस अहसास को. यह सुनकर परिणीति चोपड़ा काफी इमोशनल हो जाती हैं.

रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ में इस वीकेंड पायलट शिवानी कालरा आने वाली हैं. यह वह पायलट हैं जो यूक्रेन से कई स्टूडेंट्स को भारत वापस लेकर लौटी थीं. शिवानी कालरा के ‘हुनरबाज’ के स्टेज पर एंट्री लेते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मेकर्स ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवानी कालरा उस मंजर को बयां करने की कोशिश कर रही हैं, जब यूक्रेन और रूस हमले में भारतीय स्टूडेंट्स फंसे थे. इसे सुनकर परिणीति चोपड़ा भी काफी इमोशनल होती नजर आईं.

परिणीति हुईं इमोशनल

वीडियो की शुरुआत होती है फ्लाइट के अंदर बैठे स्टूडेंट्स से. इसके बाद शिवानी कालरा ‘हुनरबाज’ के मंच पर आती हैं और उन्हें सभी मिलकर ‘हुनर’ सलाम करते हैं. शिवानी बताती नजर आती हैं कि एयरक्राफ्ट भारत की जमीन पर लैंड हुआ, सभी बच्चों को अपने पेरेंट्स से मिलते हुए देखा. शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं इस अहसास को. यह सुनकर परिणीति चोपड़ा काफी इमोशनल हो जाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

‘हुनरबाज’ के मंच से शिवानी कालरा को स्पेशल सलाम मिलता है. वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “भारत वासियों को यूक्रेन से सही-सलामत वापस लाने वाली पायलट शिवानी कालरा, आने वाली हैं हुनर से भरे मंच पर. क्या आप हो उतावले इनसे मिलने?” फैन्स को भी यह वीडियो काफी इमोशनल कर रहा है.

‘हुनरबाज’ देश की शान को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. फैन्स इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स की प्रतिभा से काफी प्रभावित नजर आते हैं. इस शो को परिणीति चोपड़ा, करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती मिलकर जज कर रहे हैं. शो में 14 कंटेस्टेंट्स को लिया गया था जो अपने हुनर का टैलेंट जजेज के सामने रखते हैं. हर वीकेंड इस शो में स्पेशल गेस्ट आता है जो इस शो के मंच पर चार चांद लगा देता है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!