20 साल की लड़की ने प्लेन में बच्चे को जन्म देकर टॉयलेट में की ये हरकत

रोजाना सोशल मीडिया पर या खबरों में कुछ ऐसे खबरें सामने आती रहती हैं, जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. आज ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें एक 20 साल की लड़की ने प्लेन में बच्चे को जन्म दिया और उसके साथ काफी घिनौना काम किया.

सोशल मीडिया पर या अन्य जगह तरह-तरह की खबरें सुनने मिलती हैं, उनमें से कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जो इंसान को अंदर तक से झकझोंर कर रख देती हैं और सोचने को मजबूर कर देती हैं कि क्या आज के समय में ऐसा भी हो सकता है ?

आज फिर इंसान को अंदर तक से हिला कर रख देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मां ने अपने बच्चे को जन्म के बाद ही अपने से अलग कर दिया और उसे डस्टबिन में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने उस मां को अरेस्ट कर लिया है.

क्या है पूरी घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडागास्कर (Madagascar,East Africa) की 20 साल की एक लड़की एयर मॉरीशस के प्लेन में सफर कर रही थी. ये 20 साल की महिला 1 जनवरी को सर सीवोसागुर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sir Seewoosagur Ramgoolam International Airport ) पर उतरी थी.

विमान स्टॉफ को उस पर शक हुआ था कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद एयरफोर्स ऑफिसर्स ने रूटीन कस्टम चेक के दौरान वॉशरूम को चेक किया, तो उनकी आंखें फटी रह गईं. उन्होंने देखा कि वॉशरूम के कूड़ेदान में एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ है. वह बच्चा टॉयलेट पेपर में ढका हुआ है और खून से लथपथ है.

बच्चे की हालत है बिल्कुल सही

जैसे ही अधिकारियों ने बच्चे को देखा तो तुरंत उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया और उसका इलाज कराया. जानकारी के मुताबिक, बच्चा अभी ठीक है. इसके बाद एक संदिग्ध महिला को पुलिस ने पकड़ा और पूछा गया कि यह उसका बच्चा है, तो उसने इस बात से इनकार किया. इसके बाद जब उसकी मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें पुष्टि हुई कि वह बच्चा उसी का है. महिला अभी भी पुलिस की कस्टडी में है.

दो साल के वर्क परमिट पर मॉरीशस पहुंची इस लड़की से अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी और उस पर नवजात को छोड़ने का आरोप लगाया जाएगा.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!