श्री कृष्ण कहते है घर की ये 5 चीजे दुसरो को देने से आती है दरिद्रता
अगर आप बहुत ज्यादा दयावान हैं, राह चलते किसी भी मजबूर व्यक्ति को देखकर उसपर दया आ जाती है और आप उसकी मदद करने फौरन चलें जाते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। श्री कृष्ण ने कहा है कि हमारे घर में कुछ ऐसी चीज़ें भी हैं जिसे दूसरों को देने से भयंकर गरीबी आती है।
दोस्तों दान करना और दूसरों की मदद करना बेहद पुण्य का काम है, और हमें शुरू से ये सिखाया भी जाता है कि हमेशा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए लेकिन दूसरों की मदद में हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि इस मदद से आपको क्या नुकसान होने वाला है। दरअसल कृष्ण के अनुसार, महिलाओं के गहने, झाडू, सफेद चीज़े और बेलन को कभी भी दान में नहीं देना चाहिए। तो आइए जानते हैं किन किन वस्तुओं का दान करना खराब माना गया है।
1.झाडू
दोस्तों आपने कई बार सुना होगा कि झाडू घर की लक्ष्मी होती है, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों पर इसकी पूजा भी की जाती है। झाडू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, ये स्व्च्छता औऱ समृद्धी की निशानी है, इसी से हम पूरे घर की सफाई करते हैं ये नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर करती है इसलिए कभी भी अपने घर की झाडू दूसरे व्यक्ति को नहीं देना चाहिए। क्योंकि झाडू के साथ ही घर की सुख शांति भी बाहर चली जाती है।
2.पत्नी के गहने
महिलाओं औऱ गहनों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, यही कारण है कि महिलाएं जब भी गहने खरीदती हैं तब वो सबसे पहले मां लक्ष्मी की उपासना करती हैं, क्योंकि माता लक्ष्मी को गहनों से काफी प्रेम हैं, आपकी पत्नी के गहने आपकी सफलता औऱ समृद्धी के प्रतीक भी माने जाते हैं, इसलिए कभी भी घर की महिलाओं के गहने नहीं बेचना चाहिए ना ही इसे दान करना चाहिए। खासकर महिलाओं को अपने मंगलसूत्र औऱ पैर में पहने जाने वाली बिछिया को भूलकर भी किसी को नहीं देना चाहिए, इससे घर की बरकत और सौभाग्य दूसरों के यहां चला जाता है।
3.सफेद चीज़ें
दोस्तों आपने कई बार घर के बड़े बुजुर्गों से ये कहते सुना होगा कि शाम के वक्त किसी भी चीज़ का दान नहीं करना चाहिए, क्योंकि शाम के समय घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और इस दौरान घर से निकली चीज़ों के साथ माता लक्ष्मी भी चली जाती हैं। खासकर शाम के समय दूध, आटा, चीनी, दही, चावल और नारियल जैसी सफेद चीज़ें किसी को नहीं देना चाहिए। अगर आपके भी पड़ोसी रोज़ाना शाम के समय दूध, चीनी मांगने आते हैं तो जरा उन्हे प्यार से समझाएं। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार सफेद चीज़ों से बुरी नजर बहुत जल्दी लग जाती है, इसलिए शाम के बाद ये चीज़ें दान करने से बचें।
4.पैसे उधार ना दें
माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है, जिस घर में पैसे बचाए जाते हैं उस घर में लक्ष्मी बचाई जाती है, इसलिए अपने घर की तिजोरी में रखा हुआ पैसा, या पत्नी द्वारा पाई- पाई जोड़कर बचाया गया पैसा किसी को उधार में या दान में ना दें। खासकर किसी त्यौहार के दिन तो भूलकर भी किसी को पैसे ना दें इससे धन में रूकावट आ जाती है और घर की वृद्धी भी रूक जाती है।
5.चकला, बेलन और तवा
अक्सर आपने देखा होगा कि खाना खाते समय कुछ लोग पहला निवाला भगलान को देते हैं, या भगवान को याद करके पहला निवाला खाते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि खाने से पहले व्यक्ति भगवान को धन्यावाद कहता है कि आपकी कृप्पा से मुझे खाना मिला है। ऐसे में आपके रसोई घर में मौजूद खाना बनाने का सबसे ज़रूरी साधन चकला, बेलन और तवा किसी को भी दान नहीं करना चाहिए ना ही अपने पैसों से खरीद कर गिफ्ट देना चाहिए। क्योंकि तवे पर बनाई जाने वाली पहली रोटी माता लक्ष्मी के नाम की होती है, ऐसे में जो लोग इन चीज़ों का दान करते हैं उनके घर से लक्ष्मी और आपका भाग्य दोनों ही चला जाता है। लेकिन अगर आप किसी की मदद करना चाहते हैं और ये बहुत ज़रूरी है तो आप बाजार से खरीदकर दान कर सकते हैं, भूलकर भी अपने रसोघर की चीज़ों को दान ना करें।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]