टीना अंबानी के लाडले की ग्रैंड वेडिंग की अनसीन तस्वीरें आई सामने, बड़े-बड़े हीरों के गहनों में लदीं दिखीं अंबानी परिवार की बहू-बेटियां
बिजनेसमैन अनिल अंबानी और अभिनेत्री टीना अंबानी (Anil Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी और कृष्णा (Anmol Krishna Wedding) की शादी खूब लाइमलाइट में रही. इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सोशल अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
शादी में गठबंधन की रस्म की इस खास तस्वीर को भी खूब पसंद किया जा रहा है. अनमोल की शादी की गठबंधन उनकी कजिन ईशा अंबानी ने किया. इस दौरान ईशा बेहद खुश दिखाई दे रही हैं.
शादी की इस खास तस्वीर में आप अंबानी परिवार की तीन बहूओं को देख सकते हैं. दुल्हनिया कृष्णा अपनी सास टीना अंबानी और बड़ी सास कोकिलाबेन अंबानी के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं.
इस शादी में पूरे बच्चन परिवार ने शिरकत की थी. इस तस्वीर में आप अमिताभ-जया, ऐश्वर्या-अभिषेक, आराध्या और श्वेता-नव्या को न्यूली वेड कपल के साथ तस्वीरें क्लिक कराते देख सकते हैं.
इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई इस शादी की चमक-दमक के चर्चे कर रहा है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अंबानी परिवार की बहू बेटियां बड़े बड़े हीरे के गहनों से सजी दिखाई दीं.
फैशन एक्सपर्ट्स के बीच कृष्णा के ब्राइडल लुक के खूब चर्चे हुए थे. हर किसी को उनका अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया हैवी ब्राइडल लहंगा बेहद पसंद आ है. टीना और अनिल अंबानी न्यूली वेड कपल पर जमकर प्यार लुटाते दिखाई दिए.
लंबे समय तक डेटिंग के बाद अनमोल और कृष्णा शादी के बंध में बंधे हैं. हालांकि दोनों इससे पहले अपना रिलेशन सीक्रेट ही रखना पसंद करते हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]