देखिये अंदर से कैसा दिखता है सुपरस्टार Hrithik Roshan का आलीशान घर, PHOTOS

10 जनवरी को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिंदगी के खास दिन पर वो घर में नया मेहमान भी लाये. सुपरस्टार का ये छोटा-प्यारा सा मेहमान कोई और नहीं, बल्कि क्यूट सा डॉग है. ऋतिक ने अति प्यारे डॉग का नाम मोगली रखा है.

अब तक जो लोग ऋतिक की एक्टिंग देख कर खुश होते थे. वो एक बार उनका घर भी देख लें. डबल खुश हो जायेंगे. ऋतिक रोशन मुंबई में एक आलीशान बंगले के मालिक हैं, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये के आस-पास है.

सुपरस्टार ने अपना घर समंदर किनारे बसाया है. ताकि घर में रह कर समंदर के बहते नजारे का लुत्फ उठाया जा सके. ऋतिक जैसे घर में रहते हैं. वैसे घर अब तक हमने सिर्फ सपनों में देखा है.

आलीशान लाइफ जीने वाले ऋतिक रोशन का खूबसूरत सा घर 38000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है, जिसमें 10 पार्किंग स्पॉट भी है. ऋतिक के घर में हर वो सुविधा है, जिसके बारे में सोच कर ही दिल खुश हो जाता है.

ऋतिक रोशन को गेम का भी काफी शौक है. इसलिये उनके घर में एक गेमिंग रूम भी है, जिसमें वो और बच्चे अकसर खेलते हुए नजर आते हैं. तस्वीर देख कर लगता है कि ऋतिक को चेस खेलना काफी पसंद है.

ऋतिक ने घर को लाइट रंगों से पेंट कराया हुआ है. इसके साथ ही फ्रेश हवा के लिये घर के अंदर-पेड़ पौधे भी है, जिससे उनके घर की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई है.

पिछले साल ऋतिक ने सोशल मीडिया पर घर के अंदर की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उनके घर की सीलन दिख रही थी, ऋतिक के घर की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर लोगों को खूब एंटरटेन किया था.

ऋतिक रोशन का घर देख कर बस यही लग रहा है कि भगवान देर से ही सही, लेकिन घर दे तो ऐसा. अब आप बताइये ऋतिक के घर से बाहर आना चाहते हैं या नहीं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!