दुबई के बुर्ज खलीफा पर जाकर खड़ी हो गई महिला, Video देखने के बाद आपकी धड़कन हो जाएगी तेज
Burj Khalifa Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, उनमें से एक महिला का बुर्ज खलीफा के ऊपर खड़े होने का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
क्या आपको वह महिला याद है जो दुबई स्थित एयरलाइन अमीरात (Emirates Airline) के विज्ञापन की शूटिंग के लिए बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) के ऊपर खड़ी थी? फिलहाल, उस एयरलाइन के नए विज्ञापन के लिए फिर से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के ऊपर वह महिला खड़ी हो गई और इस बार उसके पास से एक बड़ा विमान A380 उड़ता हुआ दिखाई दिया. विज्ञापन में स्टंटवुमन निकोल स्मिथ-लुडविक (Nicole Smith-Ludvik) को दिखाया गया है, जो अमीरात (Emirates) के केबिन क्रू के कपड़े पहने हुए हैं. वह कुछ तख्तियां पकड़े हुए बुर्ज खलीफा के ऊपर खड़ी हैं.
दुबई के बुर्ज खलीफा पर एक महिला को देखा गया
पहले प्लेकार्ड में लिखा है, ‘आइकॉनिक अमीरात A380 को दुनिया के सबसे महान शो में उड़ाने में मदद करें.’ फिर, बैकग्राउंड में एक A380 विमान उड़ता हुआ नजर आता है. विज्ञापन उड़ते हुए विमान के साथ दिखाई दे रही महिला के साथ खत्म हो जाता है.’
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]