तेंदुए ने पानी में घुसकर किया ‘खूंखार दैत्य’ का शिकार, देखें हैरान कर देने वाला Video

आपने वह कहावत सुनी होगी कि पानी का सबसे खूंखार जानवर मगरमच्छ होता है. इसलिए कभी पानी में रहने वाले मगरमच्छ से बैर नहीं करनी चाहिए. मगरमच्छ को पानी का ‘खूंखार दैत्य’ भी कहा जाता है. मगरमच्छ से पानी के भीतर टकराना मतलब खुद की मौत को दावत देना है. मगरमच्छ का पानी के भीतर एकछत्र राज होता है. हर छोटे से बड़ा जानवर मगरमच्छ से दूर ही रहता है.

‘खूंखार दैत्य’ का शिकार करता है तेंदुआ

आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें मगरमच्छ पानी से बाहर आकर किसी जानवर का शिकार कर लेता है. कई वीडियो तो ऐसे सामने आए हैं, जिसमें मगरमच्छ किसी शेर या तेंदुए का शिकार करता दिखाई देता है. इसके बाद वह पानी के भीतर ले जाकर इन जानवरों को डुबोकर मार डालता है और उनके मांस से अपना पेट भरता है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इसके बिल्कु उलट है.

वायरल वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इसमें एक तेंदुआ पानी में घुसकर ‘खूंखार दैत्य’ का शिकार करता दिखाई देता है.

वायरल वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ पानी से बाहर आकर रेत में आराम कर रहा था. इसी बीच एक तेंदुआ पानी में मगरमच्छ के शिकार के लिए उतरता है. देखें वीडियो-

मगरमच्छ का शिकार करना बहादुरी का काम

वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुआ दूर से घात लगाकर मगरमच्छ के पास पहुंचता है और अचानक से उसकी गर्दन पकड़ लेता है. तेंदुए ने जिस तरह मगरमच्छ का शिकार किया, उसके लिए बहुत ही जिगरे की जरूरत होती है. किसी के घर में घुसकर उसका मारना बहुत बहादुरी का काम है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुआ मगरमच्छ को अपने दांतों में तब तक दबाए रखता है, जब तक मगरमच्छ मौत की नींद नहीं सो जाता.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!