तस्वीर में आपको औरत दिखी या फिर आदमी ? जवाब खोलेगा पर्सनालिटी से जुड़े राज़
इंसान का दिमाग ऐसी कॉम्प्लेक्स चीज़ है, जिसकी संरचना तो एक जैसी ही होती है फिर भी हर इंसान का दिमाग (Mind Reading Techniques) अलग-अलग तरीके से काम करता है. एक ही चीज़ को देखने का नज़रिया किसी एक शख्स का अलग हो सकता है और अन्य शख्स का कुछ अलग. यही नज़रिया इंसान की पर्सनालिटी के बारे में बताता है. आप भी एक छोटा सा टेस्ट (Brainteaser Puzzle ) इस तस्वीर (Optical Illusion) के ज़रिये लेकर देखिए.
Mind Journal की ओर से शेयर की गई एक ड्रॉइंग में कुछ तो ऐसा छिपा है, जो आपके दिमाग की परतें खोलकर रख देगा. सिर्फ आपको ये बताना है कि तस्वीर को देखने के बाद पहली चीज़ आपको इसमें क्या दिखाई देती है. आपका जवाब बताएगा कि आपमें एक उदार इंसान छिपा हुआ है या फिर एक लीडर.
तस्वीर में आपको क्या दिखा?
Mind Journal की ओर से शेयर की गई इस तस्वीर में न तो कोई रंग है और न ही कोई ऐसी चीज़, जो दिमाग को झन्ना दे. तस्वीर में एक सिंपल ही ड्रॉइंग है, जो लाइनों से बनाई गई है. इस ड्रॉइंग में दो चीज़ें छिपी हुई हैं. किसी को इस स्केच को देखते ही एक महिला का शरीर दिखाई देता है तो किसी को दिखता है एक आदमी का चेहरा. आपको सिर्फ देखकर ये जानना है कि आपकी आंखें सबसे पहले स्केच में क्या देख पा रही हैं ?
जवाब खोलेगा दिमाग के राज़
अगर आपको स्केच देखते ही सबसे पहले महिला का शरीर दिखाई दे रहा है, तो आपका चरित्र बेहद उदार है. आपके आस-पास के लोग आपकी सकारात्मकता की तारीफ करते हैं और आपको कुशल व्यक्ति के तौर पर देखते हैं. आप प्रेरणादायी शख्स हैं और अपना काम अच्छी तरह पूरा करते हैं. कुल मिलाकर आपके संतुलित सामाजिक व्यक्ति होने की पुष्टि हो जाती है. अगर आपको तस्वीर में एक आदमी का चेहरा दिख रहा है तो आप वो इंसान हैं, जो अपनी भावनाएं आसानी से ज़ाहिर नहीं करता. आपमें नेतृत्व करने की क्षमता और एनर्जी लेवल भी हाई रहता है. आप अपने लिए आसान चीज़ें नहीं चुनते और सकारात्मक लोगों के साथ रहना पसंद करते हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]