‘Taarak Mehta…’ की इस छोटी बच्ची को पहचान पाए तो आप हैं असली फैन, अपनी बातों से खा लेती हैं ‘भिड़े’ का दिमाग
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का बेहद पॉप्यूलर शो हैं। शो को टीवी पर चलते हुए एक दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन दर्शकों की दीवानगी अभी तक बनी हुई है। शो का हर एक किरदार घर-घर में अपनी पहचान बना चुका है।
फैंस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जितना अपने फेवरेट किरदारों को एंजॉय करते हैं उतना ही उनकी रियल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। अब शो की एक एक्ट्रेस का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उनके बचपन का है, लेकिन इसे देखकर पहचानना बेहद मुश्किल है कि आखिर ये है कौन?
सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर में दिख रही छोटी बेहद प्यारी लग रही है। माथे पर बिंदी लगाए ये बच्ची कैमरे की तरफ देखकर क्यूट सी स्माइल दे रही है। ये बच्ची ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक पत्नी और मां का किरदार निभाती हैं और अक्सर अपनी बातों से अक्लमंद भिड़े की बोलती बंद कर देती हैं।
View this post on Instagram
अगर आप अभी भी नहीं पहचान पाए तो कोई बात नहीं हम आपको बता देतें है कि ये नन्ही परी आखिर है कौन? बचपन की ये तस्वीर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में माधवी भाभी का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी की है।
सनालिका शो में गोकुल धाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी और सोनू की मां का किरदार निभाती हैं। जो अक्सर एकमेव सेक्रेटरी भिड़े की बोलती अपनी बातों से बंद कर देती हैं।
माधवी भाभी यानी सोनालिक जोशी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने हिस्ट्री, फैशन डिजाइनिंग और थिएटर से गैजुएशन किया है। सोनालिका के पति का नाम समीर जोशी है और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आर्या जोशी है।
सोनालिका ने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी। वे अब तक कई मराठी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं, लेकिन पहचान उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]