Taarak Mehta की बबीता जी का नया घर है काफी आलीशान, देखिए INSIDE PHOTOS
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता अय्यर का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की सोशल मीडिया पर काफी फॉलोइंग है. उनके फैंस उनके पर्सनल और प्रोफेशन दोनों लाइफ के बारे में बातें जानना पसंद करते हैं. मुनमुन ने हाल ही में एक नया घर खरीदा है और YouTube पर उसकी सैर कराई है. आइए दिखाते हैं इस आलीशान घर के अंदर के कुछ नजारे…
हाल ही में मुनमुन दत्ता ने खुद अपने इस नए आशियाने की सैर अपने फैंस को कराई है. जिसकी कुछ झलकियां हम आपको दिखाने जा रहे हैं.
इस घर के डायनिंग एरिया को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है. जिसमें एक डाइनिंग टेबल है, पॉजिटिविटी के साथ खाना खाने परफेक्ट माहौल नजर आ रहा है.
मुनमुन के घर में आने वाले मेहमानों का इस खूबसूरत लिविंग रूम में स्वागत किया जाता है, जिसमें शानदार सोफे और एक टेलीविजन है.
इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा इस बैडरूम ने. जिसके बिस्तर में एक मिलान ऑरेंज कलर हेडबोर्ड और पर्दे थे. साथ ही गेस्ट रूम में हरे और सफेद रंग से सजावट की गई है.
मुनमुन दत्ता की किचन मॉड्यूलर डिजाइन वाली है और यह व्हाइट और ब्राउन कलर में बनाई गई है.
मुनमुन ने अपनी बालकनी भी दिखाई, जिसे उसने तुर्की में खरीदी गई चीजों से अच्छी तरह से सजाया था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]