सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली, सड़क हादसे में घायल शख्स को गोद में उठाकर पहुंचे अस्पताल, देखें VIDEO

पंजाब के मोगा जिले के शहर के कोटकपूरा बाईपास के पास एक सड़क हादसा (Road Accident in Punjab Moga) हो गया. दो गाड़ियों के बीच हुए टक्कर में एक शख्स घायल हो गया था, जिसको खुद सोनू सूद ने अपनी गोद में उठाकर अस्पताल में भर्ती कराकर उस शख्स की जान (Sonu sood saved man Life) बचाई.

सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों के लिए मसीहा हैं. पिछले दो सालों से वह जिस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं, उसकी लोग मिसालें देते नहीं थकते और इसलिए उन्हें रीयल हीरो कहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की, जिसकी लोग अब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, पंजाब के मोगा जिले के शहर के कोटकपूरा बाईपास के पास एक सड़क हादसा (Road Accident in Punjab Moga) हो गया. दो गाड़ियों के बीच हुए टक्कर में एक शख्स घायल हो गया था, जिसको खुद सोनू सूद ने अपनी गोद में उठाकर अस्पताल में भर्ती कराकर उस शख्स की जान (Sonu sood saved man Life) बचाई.

गाड़ी रोककर सोनू सूद ने की मदद`सोनू सूद (Sonu Sood) के इस नेक काम के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि कोटकपूरा बाईपास के पास के दो गाड़ियों का जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी. हादसे के कुछ देर बाद ही सोनू सूद वहां से गुजर रहेथे. हादसा देख वह खुद को रोक नहीं सके और गाड़ी रोककर घायल शख्स की मदद के लिए पहुंच गए.

खतरे से बाहर है घायल शख्स

सोनू के साथ जो लोग मौजूद थे, उन्होंने उनकी मदद से पहले घायल शख्स को गोद में उठाकर गाड़ी से बाहर निकाला और फिर अपनी गाड़ी में बैठाकर उसे अस्पताल ले गए, जहां अब उस शख्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

लोग कर रहे हैं तारीफ

सोनू सूद के इस नेक काम की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. सोनू बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनसे जनता अपनी परेशानी शेयर करती रहती है. सोनू भी कोरोना महामारी के शुरुआती दौर से फैंस की समस्या को सुलझाने की कोशिश में जुटे रहते हैं, और हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं.

ऐसे जीता एक्टर ने लोगों का भरोसा

सोनू सूद के इसी तरह के मदद की वजह से भी लोगों को इस एक्टर पर भरोसा होता है. स्कूली बच्चे-बच्चियों को पढ़ाने के लिए साइकिल देते हैं तो कभी जरूरतमंदों के लिए दवा का इंतजाम करते हैं. कोरोना की तीसरी लहर के शुरू होते ही सोनू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक बार फिर भरोसा दिलाया था कि मैं आपके साथ खड़ा हूं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!