सोनम कपूर सपनों के घर में रहती हैं बनकर रानी, देखें उनके आशियाने की अंदर की PHOTOS
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके परिवार के लोग बेहद खुश हैं. दरअलस, वे मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पति आनंद आहूजा के साथ अपनी फोटोज शेयर करके अपने फैंस और दोस्तों को यह खुशखबरी दी है. वे लंदन में पति के साथ खूबसूरत आशियाने में प्यार भरी जिंदगी गुजार रही हैं. आइए, उनके घर (Sonam Kapoor Home) की खूबसूरत झलकियां देखें.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताकर अपने चाहनेवालों को हैरान कर दिया है. घरवालों से लेकर सेलेब्स तक, उन्हें बधाई दे रहे हैं. काफी संभावना है कि वे मां बनने के बाद, लंदन में ही रहेंगी. आइए, इस बहाने एक्ट्रेस के लंदन स्थित आलीशान घर (Sonam Kapoor Home) को देख लिया जाए.
सोनम कपूर शादी के बाद पति आनंद आहूजा के साथ लंदन शिफ्ट हो गई थीं. वे तब से वहीं रह रही हैं.
सोनम कपूर लंदन में जिस घर में रहती हैं, वह किसी महल जैसा सुंदर है. ग्लैमरस सोनम ऐसे ही किसी आलीशान घर में रह सकती हैं.
सोनम ने घर के हर कोने को बहुत करीने से सजाया हुआ है. घर की हर एक दीवार पर खूबसूरत वॉल पेंटिंग है.
सोनम का वॉश रूम काफी खूबसूरत है. घर में लगी हर एक चीज रॉयल और यूनिक स्टाइल की है.
सोनम के घर का बैठक वाला कमरा बहुत सुंदर है. दीवारों को पेड़-पौधों की पेंटिंग से सजाया गया है.
सोनम की डाइनिंग टेबल में 8 लोग बैठकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. डाइनिंग टेबल शाही अंदाज में सजाया गया है.
सोनम के घर के अंदर की झलकियां बेहद सुंदर हैं जो देखने वाले को पॉजिटिविटी से भर देती हैं.
सोनम इस खूबसूरत घर में अपने नन्हें मेहमान का स्वागत करेंगी. एक्ट्रेस के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेसेब्स उन्हें नए सफर के लिए बधाई दे रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]