‘श्रीवल्ली’ के बाद मुंबई पुलिस बैंड ने बजाई एक और धुन, सुनते ही लोगों ने की जमकर वाहवाही
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. सिर्फ मजाकिया पोस्ट ही नहीं, मुंबई पुलिस अपने म्यूजिकल साइड के लिए भी जानी जाती है क्योंकि इनका बैंड अक्सर ट्रेंडिंग गानों के कवर को बजाता है. मुंबई पुलिस बैंड (Mumbai Police Band) ‘खाकी स्टूडियो’ ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल खाकी स्टूडियो पर मिस्र का फेमस सॉन्ग ‘या मुस्तफा’ (Ya Mustafa) का एक नया मेलोडियस इंस्ट्रूमेंटल कवर रिलीज किया है.
मुंबई पुलिस बैंड ने एक और धुन से लोगों को किया मंत्रमुग्ध
मुंबई पुलिस की खाकी स्टूडियो के सदस्यों को शहनाई, सैक्सोफोन, तुरही और बांसुरी बजाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, ‘या मुस्तफा मिस्र का एक प्रसिद्ध बहुभाषी गीत है, जिसे मिस्र के प्रसिद्ध संगीतकार मोहम्मद फावजी द्वारा संगीतबद्ध किया गया है. इसे मिस्र की एक फिल्म में दिखाया गया है. इसे कई अलग-अलग भाषाओं में रिकॉर्ड किया गया है. धुन पैरोडी सहित कई अलग-अलग वर्जन रिकॉर्ड किए गए हैं. यह गीत पहली बार यूरोप में गायक बॉब आजम की मदद से लोकप्रिय हुआ, जिन्होंने इसे 1960 में फ्रांस में रिलीज़ किया था.’
देखें वीडियो-
यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद जमकर की तारीफ
वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, और लोगों ने मधुर गायन को पसंद किया है. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘बहुत बढ़िया! विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ उनके संगीत कौशल के लिए मुंबई पुलिस को एक स्टैंडिंग ओवेशन.’ एक अन्य ने लिखा, ‘शानदार परफॉर्मेंस, दिल खुश हो गया इतना अच्छा संगीत सुनकर’. इससे पहले, मुंबई पुलिस बैंड ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पॉपुलर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ से श्रीवल्ली (Srivalli) सॉन्ग पर धुन दी थी, जिसे लोगों से काफी सराहना मिली थी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]