Shilpa Shetty और Raj Kundra ने मनाया बेटी समिशा का बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की कुछ अनदेखी तस्वीरें

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 15 फरवरी को बेटी समिशा शेट्टी (Samisha Shetty) का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी बेटी समिशा शेट्टी (Samisha Shetty 2nd Birthday) का दूसरा बर्थडे मंगलवार को सेलिब्रेट किया. शिल्पा और राज (Shilpa And Raj) के अलावा इस सेलिब्रेश में समिशा (Samisha Shetty Brother Viaan) का भाई विआन, शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), राकेश बापट (Raqesh Bapat) और सुनंदा शेट्टी (Sunanda Shetty) भी शामिल नजर आए. समिशा के इस बर्थडे बैश (Samisha Shetty Birthday Bash) का आयोजन एक गार्डन में किया गया था, जो छोटे टेंट से डेकोरेटेड था.

उसके आस-पास कई टेडी बियर्स और पिंक, गोल्डन और व्हाइट बैलून भी दिखाई दे रहे हैं. टेंट के पास एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है- वेलकम टू समिशा टेडी लैंड. समिशा का बर्थडे केक भी डेडी बियर्स, फ्लावर्स और चॉकलेट स्टिक्स से डेकोरेटेड था. शिल्पा शेट्टी ने इस जश्न की कई झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. समिशा (Samisha Shetty Photos) की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. मालूम हो समिशा शेट्टी (Samisha Shetty Bitrth Date) का जन्म 15 फरवरी 2020 में सरोगेसी के जरिए हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

शिल्पा (Shilpa) ने इस दौरान बताया था कि वो पिछले पांच सालों से बच्चे के लिए ट्राई कर रही थीं. लेकिन किसी बिमारी की वजह से ये संभव नहीं हो पाया. इसलिए सरोगेसी को अपनाना पड़ा. साथ ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने ये भी कहा था कि वो हमेशा से चाहती थीं कि उनकी बेटी हो. ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी का नाम बहुत पहले ही सोच लिया था.

राज कुंद्रा (Raj Kundra) कंट्रोवर्सी के बाद से शिल्पा शेट्टी की लाइफ में काफी उधल-पुथल मच गई थी. लेकिन धीरे-धीरे सबकुछ ट्रैक पर लौट रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) जल्द ही एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) संग शादी के बंधन में बंध सकती हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!