शहनाज गिल ने बीच सड़क किया गिद्दा, पड़ोस की आंटियों संग मचाया धमाल
पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की फैन फॉलोइंग उस समय से ही लगातार बढ़ती जा रही है, जबसे वह ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनी हैं. आज लोग उनके चेहरे पर एक मुस्कान देखने के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी अक्सर अपने फैंस को खुश रखने के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है.
शहनाज ने शेयर किया वीडियो
शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फिलहाल वह पंजाब में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं और इस दौरान वह सभी को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं. अब शहनाज ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने कुछ पड़ोसियों के साथ खूब मस्ती में गिद्दा करती दिख रही हैं. यहां वह सिर पर दुपट्टा ओढ़कर भी गिद्दा करती हैं.
शहनाज के चेहरे पर दिखी खुशी
शहनाज और उनके आस-पास मौजूद हर किसी के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है. शहनाज को यहां बहुत सिंपल लुक में देखा जा रहा है. उन्होंने लाइट पर्पल कलर का शूट पहना है.
शहनाज ने अपने बालों की पोनीटेल बनाई हुई हैं और उनका नो-मेकअप लुक देखने को मिल रहा है. इस सादे अवतार में भी वह बहुत खूबसूरत दिख रही हैं.
View this post on Instagram
शहनाज का वीडियो हुआ वायरल
शहनाज ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘ये मेरा परिवार है. हम ‘बोलियां’ बोल रहे हैं और गिद्दा कर रहे हैं.’ अब शहनाज के फैंस उनके इस अवतार को देख बहुत खुश हो रहे हैं. लोगों के उनके इस वीडियो पर प्यार लुटाते हुए ढेरों कमेंट्स किए हैं. कई मशहूर हस्तियों ने भी शहनाज को खूब प्यार दिया है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]