शाहरुख खान का अमेरिका वाला घर मन्नत से भी है ज्यादा खूबसूरत, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड के बादशाद शाहरुख खान (ShahRukh Khan) अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान का जन्म 3 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। किंग खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी खूब जाने जाते हैं। ये सच है शाहरुख खान (ShahRukh Khan)को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे अमीर एक्टर भी कहा जाता हैं।

मुंबई में उनका 200 करोड़ का बंगला मन्नत है, मन्नत मुंबई आने वाले लोगों के लिए किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं है। किंग खान के फैंस दूर-दूर से उनके बंगले को देखने आते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि किंग खान का ने देश में ही नहीं विदेशों में भी अपने आलीशान घर है। शाहरुख का लंदन और दुबई के अलावा अमेरिका के लॉस एजेंलिस में भी घर है।

जहां वो अपनी फैमिली के साथ हर साल छुट्टियां मनाने जाते हैं। परिवार के साथ अपने लक्जरी होम में रिलैक्स करते हैं। आइए हम आपको दिखाते है शाहरुख खान के अमेरिका वाले घर की तस्वीरें । शाहरुख का अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में आलीशान मैंशन है। आपको बता दें कि अमेरिका में बेवर्ली हिल्स सबसे ज्यादा खूबसूरत जगह है। यहां किंग के साथ साथ प्रियंका-निक और प्रीति जिंटा-जेन गुडइनफ और सनी लियोनी का घर है । हॉलीवुड के सभी सुपर स्टार्स बेवर्ली हिल्स में रहते हैं।

शाहरुख के इस बंगले में 6 बड़े बेडरूम हैं। शाहरुख गौरी ने सुहाना, अबराम और आर्यन खान के लिए अलग – अलग रूम बनवाएं हैं। शाहरुख का ये बंगला किसी लग्जरी रिजॉर्ट से कम नहीं है। चारो तरफ हरियाली और बीच में महल जैसा बंगला।

इस घर में एक बेहद बड़ा स्वीमिंग पूल है । जहां किंग खान अपने बच्चों के साथ स्विमिंग करते हैं । इतना ही नहीं प्राइवेट टेनिस कोर्ट और जकूजी है ।

शाहरुख का यह खूबसूरत बंगला रोडियो ड्राइव, वेस्ट हॉलीवुड और सैंटा मोनिका से केवल 5 मिनट की दूरी पर है। इतना ही नहीं ये बंगला लोगों के लिए किराये के लिए भी उपलब्ध है जिसका एक रात का किराया 2 लाख रुपये है ।

इस बंगले का डाइनिंग हॉल भी बड़े स्पेस में बनाया गया है । जहां पूरा खान परिवार एक साथ लंच और डिनर करता है । डायनिंग टेबल के ऊपर लगा झूमर बहुत महंगा और एंटीक है।

इस बंगला का लिविंग एरिया भी बहुत शानदार है । जहां की दीवारों को बड़ी-बड़ी पेंटिग से सजाया गया है । बड़े-बड़े सोफे और दीवारों पर शानदार पर्दे लगाए हुए है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि उनका लाइफस्टाइल कितना लग्जरी होगा । घर की सजावट में बेशकीमती चीजों का इस्तेमाल हुआ है।

गौरी ने खुद इस मैंशन का इंटीरियर करवाया है। घर के एक – एक कोने को उन्होंने खुद डोकेरेट करवाया है। गौरी खान जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं और अपना घर भी उन्होंने खुद सजाया है।

शाहरुख का एक घर दुबई में भी है। दुबई के पाम जुमेराह में शाहरुख का एक आलीशान घर है । शाहरुख का 8500×14000 स्कवेयर फीट वाला घर दुबई में है । जिसकी कीमत लगभग 17.84 करोड़ है । इसके अलावा शाहरुख का एक अपार्टमेंट सेंट्रल लंदन में भी हैं ।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!