Shark Tank की उस जज से मिलिए जिसने 23 की उम्र में 1Cr की जॉब ठुकरा कर खड़ा किया Sugar जैसा ब्रांड
स्टार्टअप (Startup) पर फोकस्ड रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह शो अपने यूनिक आइडिया को लेकर चर्चा में है. यह शो बिजनेस और निवेश पर आधारित है. इस शो के जज, कन्टेस्टेंट के बिजनेस आइडियाज पर इंवेस्टमेंट की डील करते हैं.
इस शो में जज के तौर पर बिजनेस जगत से जुड़े 7 नामी हस्तियां अशनीर ग्रोवर (भारत पे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर), अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम–पीपुल ग्रुप के फाउंडर और सीईओ), गजल अलग (मामा अर्थ की को-फाउंडर और सीईओ) और अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर) शामिल हैं.
इस बहुचर्चित शो की जज विनीता सिंह (Vineeta Singh) की एंटरप्रेन्योर जर्नी काफी दिलचस्प है. हर कोई जिसे मुंबई में बड़ा बनाया है, उसके पास बताने के लिए एक ‘बॉम्बे की कहानी’ है. ऐसी ही कहानी विनीता सिंह के पास है. सिंह का टर्निंग पॉइंट तब आया जब वह 17 साल की थीं, जब उनकी टीचर ने उन्हें बताया कि उन्हें एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहिए. विनीता सिंह ने अपनी पढ़ाई आईआईटी मद्रास (IIT Madras) और आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) से की है.
विनीता सिंह ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया, ”23 साल की उम्र में मैं बॉम्बे चला गया. मैं एक कॉटेज में रहता था जिसमें मानसून के दौरान बाढ़ आ जाती थी.”
वह भारत के दो सबसे विशिष्ट संस्थानों से डिग्री प्राप्त करने के बाद एक आकर्षक नौकरी की पेशकश को ठुकराने के बाद मुंबई चली गई. उसके माता-पिता और अन्य लोगों ने उसके फैसले पर सवाल उठाया. विनीता कहती हैं, “मेरी बचत कम हो रही थी. मैं शायद ही कभी बाहर जाता था लेकिन मैं आगे बढ़ी. मैंने एक वेंचर भी शुरू किया, लेकिन यह योजना के अनुसार काम नहीं किया.
विनीता ने बताया, “एक साल के बाद मैंने एक ब्यूटी सब्सक्रिप्शन कंपनी फैब बैग (Fab Bag) के साथ एंटरप्रेन्योरशिप की नई शुरूआत की. लेकिन रिसर्च के बाद मुझे भारतीय महिलाओं के लिए क्वालिटी कॉस्मेटिक्स की जरूरत महसूस हुई. इस तरह शुगर कॉस्मेटिक (Sugar Cosmetics) का जन्म हुआ.”
लेकिन एक महिला एंटरप्रेन्योर के तौर पर उनकी चुनौतियां यहीं खत्म नहीं हुईं. सिंह ने निवेशकों से मिलने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया, “एक बार एक निवेशक ने सिर्फ मेरे साथ बैठक करने से इनकार कर दिया. वह एक ‘आदमी’ के साथ बिजनेस की बात करना चाहता था.”
आज शुगर कॉस्मेटिक (Sugar Cosmetics) के पास सभी प्लेटफार्मों पर 50 लाख लोगों का एक समुदाय है. इसके 1,500 से अधिक वर्कफोर्स में से 75 फीसदी महिलाएं हैं. विनीता न सिर्फ एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं, बल्कि एक एथलीट भी हैं. उन्होंने 6 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद मैराथन दौड़ लगाई थी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]