शारीरिक संबंध के नाम पर रखा गया है इस गांव का नाम, बोलने में आती है शर्म: गांव वाले परेशान

भारत में ऐसी कई जगह है जिनके नाम बहुत ही अजीबोगरीब होते हैं। उनके नाम पढ़ने में या तो दिक्कत होती है तो या फिर नाम पढ़ते ही हंसी छूट जाती है। इसी फेहरिस्त में हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे गांव के बारे में जिसका नाम सुनने के बाद लोगों को हंसी आती है तो वहीं इस गांव में रहने वाले निवासियों को अपने गांव का नाम लेने में शर्म महसूस होती है।

जैसा कि हमारी पहचान हमारे नाम और जन्म स्थल से होती है। जब हम किसी नए इंसान से मिलते हैं तो वह हमारे नाम के साथ साथ हमारे गांव का नाम भी पूछते हैं। ऐसे में हम बड़े ही गर्व के साथ अपने नाम के साथ साथ अपने गांव का भी नाम बताते हैं। लेकिन इस गांव के लोगों को अपने गांव का नाम बोलने में शर्म आती है, क्योंकि गांव का नाम थोड़ा हटके है और उन्हें सोशल मीडिया पर भी इसे लिखने की इजाजत नहीं है। कहा जाता है कि, इस गांव के लोगों ने कई बार इस नाम को बदलने का अभियान भी छेड़ा, लेकिन नाम में कुछ बदलाव नहीं किया गया।

बता दें, यह गांव स्वीडन का Fucke गांव है जिसके कुछ अक्षर शारीरिक संबंध बनाने से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इसे सार्वजनिक रूप से बोलने में गांव के लोगों को शर्म आती है और इसे लिखना भी गलत माना जाता है। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर सेंसरशिप लगा हुआ है। यदि कोई भी इस नाम को सोशल मीडिया पर लिखता है तो उसकी आईडी अपने आप ब्लॉक हो जाती है।

गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि वैसे तो यह गांव बहुत ही खुशहाल और शांत है लेकिन इसके नाम के कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि वे जब भी बाहर जाते हैं और कोई उनसे उनके गांव का नाम पूछते हैं तो उन्हें बताने में बड़ी शर्म महसूस होती है।

यहां के लोगों का कहना है कि एक बार उन्होंने गांव के नाम को बदलने की मुहिम भी छेड़ी थी, लेकिन गांव का नाम बदलने का निर्णय नहीं लिया गया। लोगों का कहना है कि उनके गांव का नाम बदलकर Dalsro (शांत घाटी) कर दिया जाए। लेकिन इस मांग को खारिज कर दिया गया।

दरअसल. नेशनल लैंड सर्वे विभाग का कहना है कि इस गांव का नाम एक ऐतिहासिक नाम है जो किसी भी स्थिति में बदला नहीं जा सकता। फिर भी गांव वाले कोशिश कर रहे हैं कि, इस नाम में कुछ बदलाव हो। रिपोर्ट की माने तो इस गांव में महज 11 परिवार ही रहते हैं। गांव दिखने में बेहद शांत और खुशहाल है लेकिन इसका नाम इसकी अड़चन बना हुआ है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!