शादी के बाद ससुराल जाने वाली थी दुल्हन, तभी रिश्तेदारों ने सरेआम कर डाली ‘बेइज्जती’
शादी के बाद जब विदाई का समय आता है तो दुल्हन (Bride Video) के परिवार वाले और रिश्तेदार काफी इमोशनल हो जाते हैं. बेटी को विदा करते वक्त सभी रोने लग जाते हैं. दुल्हन की विदाई सबसे इमोशनल पल होता है. कई बार तो दूल्हे को भी दुल्हन (Bride Groom) के साथ रोते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, ऐसा बेहद कम ही होता है, जब विदाई के वक्त दुल्हन के परिवारवालों को कोई फर्क ही नहीं पड़ता. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
दुल्हन की विदाई के वक्त हुई ऐसी घटना
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद दुल्हन के सभी रिश्तेदार बाहर खड़े होते हैं और दुल्हन कार में आकर बैठ जाती है. हालांकि, इस दौरान कोई भी इमोशनल नहीं दिखाई दिया. जब दुल्हन अपनी कार में बैठ जाती है तो वह अपने आस-पास खड़े हुए लोगों को देखकर हैरान रह जाती है. अमूमन दुल्हन को जाते हुए देखकर रिश्तेदारों के आंखों में आंसू आ जाते हैं, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला. इस वजह से दुल्हन ने बाहर खड़े हुए लोगों से कहा, ‘तुम में से कोई क्यों नहीं रो रहा. रोओ.’
View this post on Instagram
रोने के बजाए रिश्तेदारों ने उड़ाया ऐसा मजाक
बाहर खड़ी महिलाएं दुल्हन की बात सुनने के बाद मुस्कुरा रही थीं. इस दौरान एक महिला ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर दुल्हन को बेइज्जती जैसा महसूस होना चाहिए. हालांकि, दुल्हन को मजेदार तरीके से जवाब दिया गया था, इस वजह से किसी ने रिएक्ट नहीं किया. एक महिला ने कहा, ‘हम क्यों रोए, हमारा मेकअप खराब होगा.’ यह सुनकर आस-पास खड़े सभी रिश्तेदार हंसने लगे और दुल्हन भी मुस्कुराने लगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो गया. 45 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]