स्कूल टीचर के बेटे ने दिखाया मेहनत का कमाल, 1.11 करोड़ के सालाना पैकेज पर मिली Amazon में नौकरी
शिक्षा के दम पर अपनी किस्मत पलटने वाले हिमाचल प्रदेश के विपिन शर्मा की कहानी ये साबित करती है कि आपकी मेहनत के आगे सब कुछ संभव है. शिमला जिले के ठियोग की कंदरु पंचायत के रहने वाले विपिन को मल्टीनेशनल कंपनी एमाज़ॉन में सालाना 1.11 करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज मिला है.
चितकारा यूनिवर्सिटी से बीटेक करने वाले विपिन पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. कोरोना काल में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वो कंपनी के लिए हुए ऑनलाइन टेस्ट में बैठे और सफल रहे. जानकारी के मुताबिक विपिन यूके के आयरलैंड में स्थिति एमाज़ॉन का ऑफिस ज्वॉइन करेंगे. विपिन को उनका ज्वॉनिंग लेटर मिल चुका है.
विपिन जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के छात्र रह चुके हैं. 12वीं के बाद उन्होंने चितकारा यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की. अपने होनहार बेटे की सफलता पर पिता रमेश शर्मा और माता वीना शर्मा को नाज है. उनके मुताबिक उनके ने उनका नाम रौशन कर दिया है. बता दें, विपिन एक आम परिवार से आते हैं. उनके पिता पेशे से स्कूल टीचर है और मां घर की जिम्मेदारी संभालती हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]