सवाल: दुनिया का सबसे गरीब देश कौन सा है?
सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.
सवाल: बिजली के बल्ब के अंदर क्या भरा होता है?
जवाब: ऑर्गन.
सवाल: भारत में ईश्वर का निवास स्थान किस जगह को कहते हैं?
जवाब: प्रयाग. बताते हैं यहां एक बस्ती थी जो भारद्वाज आश्रम के आसपास थी. पहले भारद्वाज आश्रम से झूंसी तक गंगा का क्षेत्र था. उस समय संगम पूर्व और दक्षिण अहियापुर में रहा था. धीरे-धीरे नदियों के स्थान में परिवर्तन आया. अतरसुइय प्रयागराज का सबसे पुराना मोहल्ला है.
सवाल: काली मिट्टी मुख्यतः किस फसल से सम्बंधित है?
जवाब: कपास से.
सवाल: विटामिन सी की कमी से क्या होता है?
जवाब: स्कर्वी.
सवाल: प्रेशर कुकर पकाने के समय को घटा देता है, क्यों?
जवाब: कुकर के अंदर के जल का क्वथनांक बढ़ जाता है.
सवाल: दुनिया का सबसे गरीब देश कौन सा है?
जवाब: बुरुंडी. यह देश दुनिया के गरीब देशों में सबसे ऊपर आता है.
देश के 90 फीसदी नागरिकों का जीवन कृषि पर निर्भर है. लोगों को पानी और गंदगी के बीच रहना पड़ता है. भ्रष्टाचार बहुत अधिक है. दस फीसदी से भी कम आबादी को बिजली मिल पाती है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]