19 साल की युवती करती है लोगों के छतों की मरम्मत! ग्लैमरस अंदाज देखकर सब रह जाते हैं दंग
आमतौर पर जब आप राजमिस्त्री (bricklayers) या घरों की मरम्मत करने वाले लोगों के बारे में सोचते हैं तो आपके जहन में पहले तो पुरुषों की ही तस्वीर बनती है. दूसरा, ऐसे पुरुषों की तस्वीर आती है जिनके कपड़े गंदे हों, जो गरीबी में रह रहे हों, याइकिल से चलते हों और दिखने में भी बहुत अच्छे ना दिखते हों. मगर ब्रिटेन की एक युवती (Britain) इस पूर्वाग्रह को तोड़ने का काम कर रही है. वो लोगों के छतों की मरम्मत (Glamourous woman works as roofer) का काम करती है मगर उसका अंदाज बेहद ग्लैमरस है.
वेल्स (Wales) की रहने वाली 19 साल की रोज विलियम्स (Rose Williams) इन दिनों काफी चर्चा में है. द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार रोज एक ब्यूटी स्टूडेंट हैं. वो ब्यूटी थेरेपी का कोर्स कर रही हैं मगर दूसरी तरफ उन्होंने अपनी एक कंपनी शुरू की है. इस कंपनी में वो प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करती हैं. अब आप सोचेंगे कि इसमें हैरानी क्या है. तो आपको बता दें कि रोज की ये कंपनी छतों की मरम्मत (Woman started roofing company) करती है, या फिर घरों की छत बनाने का काम करती है और अपनी कंपनी के लिए रोज छत बनाने का काम करते हैं.
ब्यूटी कोर्स के साथ छत बनाने का काम करती हैं रोजी
वेबसाइट से बात करते हुए रोज ने कहा कि वो ब्यूटी थेरेपी का कोर्स कॉलेज से कर रही हैं. मगर उनका मन रूफर के तौर पर ज्यादा लगता है. आपको बता दें कि रूफर वो शख्स होता है जो छत बनाने का मरम्मत करने का काम करता है. रोज ने कहा कि आमतौर पर पुरुष और औरतें, दोनों ही उसे इस प्रोफेशन में काम करता देख बेहद हैरान होते हैं. रोजी ने कहा कि इस प्रोफेशन में ना के बराबर औरतें काम करती हैं. खुद को सबसे अलग बनाने के लिए रोजी अपने काम पर जब जाती हैं तो काफी मेकअप कर के जाती हैं, नकली आईलैशेज लगाती हैं जिससे लोगों का ध्यान उनकी तरफ जाए.
लोगों से सुनने को मिलते हैं भद्दे कमेंट्स
रोजी ने कहा कि मुझे अक्सर अजीबोगरीब टिप्पणियां सुनने को मिलती हैं. मगर उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि अक्सर लोग उन्हें चिढ़ाने के लिए कहते हैं कि ये मर्दों का काम है, अगर उसका नाखून ये काम करते हुए टूट गया तो वो रोना शुरू कर देंगी. उन्होंने बताया कि उन्होंने जहां से रूफिंग करने का कोर्स किया था, वहां के टीचर भी काफी हैरान हुए थे. जब वो किसी शख्स से डेट करती हैं तो वो उनके प्रोफेशन के बारे में जानने के बाद पहले उनके हाथों को चेक करते हैं क्योंकि आमतौर पर ऐसे काम करने वाले लोगों के हाथ सख्त हो जाते हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]