Russia-Ukraine war: अब कीव पर कब्जे की लड़ाई, रूसी सेना को रोकने के लिए यूक्रेन आर्मी ने उड़ा दिया पुल

यूक्रेन की राजधानी कीव से लेकर दूसरे शहरों पर रूस का शिकंजा लगातार कस रहा है. ओडेसा में टैंक दिख रहे हैं. रूस ने कीव पर कब्जा करने की कोशिश तेज कर दी है. रूस की कोशिशों को नाकाम करने के लिए यूक्रेन आर्मी ने एक पुल उड़ा दिया. यूक्रेन आर्मी का मानना है कि इस पुल का इस्तेमाल करके रसियन आर्मी कीव में आ सकती है.

हमले के दूसरे दिन आज सुबह राजधानी शहर कीव भीषण जंग का गवाह बना. पहले दिन बर्बादी झेलने के बाद यूक्रेन ने एयर डिफेंस सिस्टम को आक्रामक तरीके से खोल दिया. यूक्रेन के मुताबिक उसने रूस के सात एयरक्राफ्ट मार गिराये. इस पर रूस ने भी भयंकर पलटवार किय़ा और एक बेहद तेज धमाके से कीव दहल गया.

ये धमाका किस चीज का था इसका खुलासा नहीं हुआ है. यूक्रेन के गृह मंत्री एंटन गेरेश्चेंकों के मुताबिक रूसी सेना क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइल से हमले बोल रही है. सुबह-सुबह रूसी हमले के बाद कीव शहर की बर्बादी की तस्वीर सामने आने लगीं. कीव के मैदान स्क्वैय़र में सब कुछ शांत नजर आ रहा था, तभी सामने आग का गोला नजर आता है.

एक इमारत पर रूसी मिसाइल का हमला हुआ था. पलभर में इमारत में आग गई और सायरन की डरावनी आवाज से कीव दहलने लगा. कीव पर ये हमला तड़के हुआ था. जब सूरज निकला तो कीव की ये खूबसूरत बहुमंजिली बिल्डिंग बदरंग हो चुकी थी. यूक्रेन के शहर शहर से रूसी हमले और बर्बादी की तस्वीरें आ रही हैं.

रूसी हमले का शिकार यूक्रेन का दक्षिणी शहर ओडेसा भी बना. सुबह से यहां चार से पांच धमाके हो चुके हैं. जंग की वजह से ओडेसा की उड़ान सेवा बंद हो चुकी है. फोटो में आप एक इमारत से उठता हुआ काला धुआं देख सकते हैं. माना जा रहा है कि रूसी रॉकेट से बिल्डिंग पर हमला हुआ है. शहर के बीचों बीच यूक्रेनी फौज टैंक और मोर्टार के साथ तैनात है.

रूस ने कल यूक्रेन पर चौतरफा हमला बोला था. चंद घंटों में रूसी फौज कीव के करीब पहुंच गई थी. माना जा रहा है कि कीव पर जल्द रूस का कब्जा हो जाएगा. यूक्रेन पुलिस के मुताबिक रूस ने पहले दिन 203 हमले बोले. यूक्रेनी पुलिस के मुताबिक यूक्रेन के तकरीबन हर इलाके में रूस ने हमला किया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेनेस्की के मुताबिक. रूसी हमले के पहले दिन यूक्रेन के 137 लोग मारे गए जबकि सैंकड़ों लोग जख्मी हुए हैं. जेलेंस्की के मुताबिक रूस ना सिर्फ सैन्य ठिकानों पर हमले बोल रहा बल्कि रिहाइशी इलाके भी रूसी हमले का निशान बन रही हैं. जमिनी द्वीप और ओडेसा के सभी बॉर्डर गार्ड रूसी हमले में मारे गए हैं.

जमिनी द्वीप और ओडेसा के सभी बॉर्डर पर रूस का कब्जा हो चुका है, जबकि यूक्रेन के स्टेट बॉर्डर गार्ड पूर्वी शहर सुमी में रूसी सेना से टक्कर ले रहे हैं. यूक्रेन के रक्षा मंत्री के मुताबिक भीषण युद्ध में कुछ रूसी सैनिकों को बंदी बनाया गया है.

लगातार दूसरे दिन रूसी हमले के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों में हड़कंप मचा है. बड़ी संख्या में डरे सहमे लोग पड़ोसी मुल्कों में पलायन कर रहे हैं. यूक्रेन से सटे पोलैंड, हंगरी, रोमानिया में लोग जा रहे हैं या जाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!