Priyanka Chopra क्या वाकई गा सकती हैं? इस वायरल वीडियो में खुली एक्ट्रेस की पोल पट्टी

Priyanka Chopra Song: प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया में हर जगह पर हाथ आजमाया है. एक्टिंग में तो एक्ट्रेस का कोई जवाब ही नहीं है. लेकिन आपको यह भी पता होगा कि प्रियंका ने कुछ गाने भी गाए हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था. जब प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में अपना सफर शुरू कर रही थीं, तो उन्होंने अपने गाने रिकॉर्ड किए थे. लेकिन क्या वाकई प्रियंका गाना गा सकती हैं?

प्रियंका ने शुरू किया था गाना

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. वो एक शानदार एक्ट्रेस हैं, शानदार प्रोड्यूसर हैं और गायक भी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2013 में दो अंग्रेजी गाने गाए थे- एक्जॉटिक और इन माई सिटी. इन गानों के रिलीज होते ही तहलका मच गया था और लोगों को प्रियंका चोपड़ा के एक और टैलेंट के बारे में पता चला. Exotic और In My City के रिलीज होने के बाद लोग ये जानना चाहते थे कि क्या वाकई प्रियंका गा सकती हैं? और इस सवाल का जवाब एक लाइव शो में मिला.

लाइव शो में गाना पड़ा

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के दो गाने रिलीज होने के कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस अपने तीसरे सॉन्ग ‘आई कान्ट मेक यू लव मी’ की रिलीज को लेकर एक शो में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस से एक फैन ने गाना गाने को कह दिया, ये डिमांड सुनकर प्रियंका पहले तो थोड़ा सकपकाईं लेकिन फिर गाना गाने के लिए तैयार हो गईं. उन्होंने उस फैन को भी स्टेज पर बुलाया, जिसने एक्ट्रेस को गाने के लिए कहा था.

तीना गानों के बाद एक्टिंग पर दिय ध्यान

डिमांड पर स्टेज पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने गाना शुरू कर दिया. शुरू में तो प्रियंका बेहतरीन गा रही थीं, लेकिन बाद में उनके सुर थोड़े इधर-उधर हो गए. जिसके बाद एक्ट्रेस को उनकी सिंगिंग के लिए ट्रोल किया जाने लगा. हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक वही तीन गाने गाए हैं, जो उन्होंने साल 2013-14 के बीच में गाए थे. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपना पूरा ध्यान एक्टिंग की तरफ ही दे दिया.

एक बच्ची की मां बनीं प्रियंका

आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने शादीशुदा जीवन का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की और इसी साल वो एक बच्ची की मां बनी हैं. जिसका नाम हाल ही में सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका और निक की बच्ची का नाम है- ‘मालती मैरी चोपड़ा जोनस’. इस नाम को जानने के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!