पिता बेचते हैं सब्जी, कॉमर्स में स्टेट टॉपर बनकर अंकित ने मान बढ़ा दिया

बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 12वीं की परीक्षा का रिज़ल्ट (12th Exam Result) घोषित कर दिया है. बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने इंटरमीडिएट परिक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इंटर के तीनों स्ट्रीम्स: साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिज़ल्ट आ चुके हैं. राज्य में इस बार 13 लाख से ज़्यादा छात्रों ने एग्ज़ाम दिए थे.

लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज ज़्यादा

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. टॉपर्स में इस बार किसी छात्रा का नाम नहीं लेकिन ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज में लड़कियों ने बाज़ी मार ली. परीक्षा में 82.39 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 78.04 प्रतिशत रहा.

सभी स्ट्रीम्स में लड़के रहे टॉपर

आर्ट्स स्ट्रीम में गोपालगंज के वी एम इंटर कॉलेज के संगम राज ने 96.4% के साथ पहला स्थान प्राप्त किया.

साइंस स्ट्रीम में सौरभ कुमार ने 94.4% के साथ टॉप किया.

कॉमर्स स्ट्रीम में अंकित कुमार गुप्ता ने 94.6% के साथ पहला स्थान हासिल किया.

पिता बेचते हैं सब्जी, बेटा बना स्टेट टॉपर

कॉमर्स के टॉपर, अंकित कुमार गुप्ता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि परिस्थियां कैसी भी हो इंसान में अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो वो सफ़लता हासिल कर ही लेता है. अंकित ने कठिन परिस्थितियों का सामना करके पढ़ाई की, हार नहीं मानी और आज राज्य में टॉप कर दिखाया. उसके पिता सब्ज़ी बेचते हैं. अंकित आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है. अंकित भी अपने पिता का हाथ बंटाते हैं. सब्ज़ी बेचकर ही उनके पिता ने उनकी पढ़ाई करवाई. बात-चीत में अंकित ने बताया कि ये किसी सपने जैसा है और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि उन्हें अंदाज़ा था कि उन्हें 90 प्रतिशत तक आ सकते हैं लेकिन वो टॉप करेंगे इसका अंदाज़ा नहीं था.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!