फोटो में छिपे बटन को ढूंढने में छूट जाएंगे पसीने, जो जीता चैलेंज वही सिकंदर!

आपने कई बार ऑप्टिकल इल्यूजन्स को सॉल्व (Solve) किया होगा. कुछ इल्यूजन्स आपके व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं तो कुछ आपके दिमाग (Brain) को परखते हैं. इन पहेलियों को सुलझाने के बाद लोगों को अपने दिमाग पर थोड़ा ज्यादा भरोसा होने लगता है. हालांकि बहुत से ऑप्टिकल इल्यूजन्स को सुलझाना इतना ज्यादा मुश्किल होता है कि लोग एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी इनका जवाब नहीं ढूंढ पाते.

रंगबिरंगी जेम्स में छिपा है बटन

इस फोटो में आपको ढेर सारे रंगबिरंगे जेम्स दिखाई दे रहे होंगे. इन सबके बीच एक बटन भी छुपा हुआ है लेकिन वो आपकी आंखों को इतनी आसानी से दिखाई नहीं देगा. पूरी फोटो को इस तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे इस पहेली (Puzzle) को सुलझाना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. ये फोटो आपको बार-बार गुमराह कर सही जवाब ढूंढने में बाधा पैदा करेगी.

20 सेकेंड में करें सॉल्व

इस फोटो में छिपे बटन को ढूंढने से पहले अपने फोन में 20 सेकेंड का टाइमर सेट करना न भूलें. अब आपके लिए दो चैलेंज (Challenge) हैं, पहला इस कंफ्यूजिंग फोटो में से बटन को ढूंढ निकालना और दूसरा 20 सेकेंड के अंदर इस काम में कामयाब होना. अगर आपको फोटो (Trending Photo) को लगातार गौर से देखने के बाद भी इसमें बटन नहीं दिखा तो नीचे दी गई फोटो में सही जवाब देखें…

कुछ ही लोग ढूंढ पाए जवाब

सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब ट्रेंड (Viral) कर रही है. अगर आप इस पहेली को सुलझाने में सफल हो गए तो बधाई हो, आपका दिमाग और आंखें काफी तेज हैं. हालांकि इस ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करना काफी मुश्किल है इसलिए लोगों (Social Media Users) के पसीने तक छूट गए.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!