पति की जान बचाने के लिए 68 साल की उम्र में बुजुर्ग महिला ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया

इस दुनिया में ऐसे काफी मेहनती लोग हैं जिनके बारें में जब भी हम सुनते हैं और देखते हैं तो‌ उनसे हमें काफी प्रेरणा मिलती हैं.

ऐसे काफी गरीब लोग भी होते हैं जो पैसा कमाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते हैं और इस दुनिया में लोगों के सामने एक मिसाल पेश करते हैं.

आज हम आपको महाराष्ट्र के एक महिला लता खरे के बारें में बताएंगे जिन्होंने अपने पति की जान बचाने के लिए एक मैराथन में हिस्सा लिया और उस मैराथन को जीतकर कमाल कर दिया था.

लता खरे के पति की तबीयत बिगड़ी थी जिस वजह से उनको 5000 रुपए का खर्चा चाहिए था, लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं थे जिस वजह से लता खरे ने मैराथन में हिस्सा लेने का फैसला किया और इस उम्र में साड़ी पहनकर वो मैराथन में दौड़ी और उसमें पहला स्थान हासिल किया और 5000 हजार का इनाम जीता.

उस इनाम से उन्होंने अपने पति का खर्चा किया और उनके पति की तबीयत ठीक हुई.

बाद में लता खरे का काफी जगह सम्मान किया गया और उनके उपर एक फिल्म भी बनी थी.

इस मैराथन में लता खरे ने 3 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी और साड़ी में ये दौड़ जीतने की वजह से उनकी ज्यादा तारीफ हुई और ऐसे लोगों को सम्मान जरूर मिलना चाहिए.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!