पास आकर बैठा तो लड़की ने कर दी ऐसी हरकत, चौंककर उछल पड़ा शख्स; देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर बहुत सारे प्रैंक (Prank) वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें से कई प्रैंक वीडियो इतने जबरदस्त होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों को मजा ही आ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की एक शख्स के साथ ऐसी हरकत करती दिखाई दे रही है, जिसके बाद शख्स चौंककर उछल जाता है. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

लड़की ने किया खतरनाक प्रैंक

वायरल वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वीडियो में एक लड़की बैठी नजर आ रही है. इस दौरान एक शख्स वहां आकर बैठता है. इसके बाद लड़की कुछ ऐसा करती है, जिससे बगल में आकर बैठा शख्स डर के मारे अपनी जगह से काफी तेजी से उछल पड़ता है. सोशल मीडिया की जनता को यह प्रैंक वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है तथा इसे लोग जमकर एन्जॉय कर रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़की इस मजेदार प्रैंक को करने के लिए सीट पर बैठती है. इसके बाद वह किसी के आने का इंतजार करती रहती है. फिर वहां पर एक शख्स आता है. शख्स लड़की के पास बैठकर कुछ पीने लगता है. तभी लड़की सीट से उठ जाती है और शख्स को कमर से नीचे का हिस्सा गिरता दिखाई देता है. यह देखकर शख्स की हवा टाइट हो जाती है और वह डरकर उछल पड़ता है. देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hepgul5 😊😊 (@hepgul5)

लड़की की हरकत से डर जाता है शख्स

शख्स का चेहरा देखकर पता चलता है कि वह लड़की की इस हरकत से कितना डर गया है. हालांकि, थोड़ी ही देर में उसे समझ आ जाता है कि लड़की ने उसके साथ गंदा वाला प्रैंक किया है. इस प्रैंक को देखकर किसी का भी दिल घबरा सकता है. इंस्टाग्राम पर hepgul5 नामक अकाउंट से यह प्रैंक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!