नोरा फतेही को फेदर आउटफिट में देख झूम उठा फैंस का दिल, एक्ट्रेस के डांस ने जमा दी महफिल
डांस दीवाने जूनियर को जज करती नजर आ रहीं नोरा फतेही शो के सेट पर अपना ग्लैम अवतार दिखाती दिखीं, लेकिन इस बीच इनकी फेदर ड्रेस दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जी हां चाहने वालों को तो नोरा की तारीफ करने का बहाना चाहिए.
ऐसे में उन्होंने इस ड्रेस का कंपैरिजन बार्बी डॉल से कर दिया और कमेंट कर फैंस ने कहा – क्या खूब लग रही हो मैडम… बता दें, बीते दिन ही शो का पहला एपिसोड शूट किया गया था जिसमें नोरा ने ग्रीन ड्रेस कैरी की थी, तो वहीं दूसरे एपिसोड में भी नोरा फतेही की खूबसूरत रंगत देखने को मिल रही है.
बेशक उनकी आउटफिट का कंपैरिजन किसी से भी किया जाए लेकिन नोरा की चांद सी सूरत और ज्यादा जगमगाती नजर आ रही है. नोरा का स्टाइल, नोरा का फैशन और नोरा का एटीट्यूट दर्शकों को खूब भाता है. वायरल वीडियो में नोरा फतेही अपने को जज मर्जी के साथ ठुमके लगाती भी दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
डांस दीवाने जूनियर को नोरा फतेही के साथ मर्जी और नीतू कपूर जज करते नजर आएंगे. स्पेशल प्रोग्राम के प्रोमोज टीवी पर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी खूब छाए हुए हैं. फैंस इस शो के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. नोरा को जज की कुर्सी पर बैठा देख दर्शक उन पर लट्टू हुए फिर रहे हैं. केवल दर्शक ही नहीं बल्कि शो के कंटेस्टेंट भी नोरा पर खूब प्यार लुटाते नजर आए.
नोरा फतेही अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती हैं. सेट से बाहर आकर नोरा फतेही ने मीडिया के सामने अपने को -जज मर्जी के साथ भी खूब ठुमके लगाए. नोरा फतेही इन दिनों अपने करियर के टॉप पर है उनके पास कई म्यूजिक एल्बम, फिल्मों और रिएलिटी शोज की लाइन लगी हुई है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]