नोरा फतेही ने बॉडीकॉन ड्रेस में मुंबई की सड़कों पर बिखेरा जलवा, देखने वालों के मुंह से निकला- ‘हाय गर्मी’ वायरल वीडियो आप भी देखें
डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद की ताजा तस्वीरें आजतक के कैमरे में कैद हुईं. दोनों का ही लुक अमेजिंग था. बेहद ही स्टाइलिश लुक में दोनों पैपराजी को पोज देती स्पॉट की गईं, लेकिन एक चीज जो फैंस को खटक गई वो था इनका हेयर स्टाइल.
डांस दीवाने जूनियर्स के सेट के बाहर नोरा को हमारे कैमरे ने स्पॉट किया. नोरा ऑरेंज ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी रही थीं. वन शोल्डर ड्रेस के साथ टाइट पोनीटेल में नोरा डीवा लुक दे रही थीं.
आज के लुक में नोरा की ड्रेस की जहां तारीफ हो रही थी, वहीं उनके हेयर स्टाइल का जमकर मजाक बन रहा था. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नोरा के टाइट पोनीटेल हेयर स्टाइल के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया.
नोरा के लुक की सोशल मीडिया में जहां जमकर तारीफ हुई वहीं हेयर स्टाइल पर लोगों ने अजीबोगरीब कमेंट किए. कुछ यूजर ने तारीफ में नोरा को ‘ग्लैमरस’ लिखा तो वहीं एक यूजर ने हेयर स्टाइल के लिए लिखा – ‘गंजी लग रही है’.
नोरा फतेही के हेयर स्टाइल को देख लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि वो इतना अजीब एक्ट क्यों कर रही हैं. जहां एक ओर यूजर्स उनके ड्रेस और पूरे लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि ये ‘चंदो’ की चोटी है क्या?
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]