न डूबेगा, न बहेगा और ना ही स्थाई होगा, युवती ने बनाये ऐसे मकान, जिन्हें कहीं भी उठाकर ले जाना है आसान
हमारे देश में काफी लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं हैं और वो लोग ऐसे ही झोपडिय़ों में रहते हैं और अपना जीवन गुजारते हैं. घरों की कीमत काफी ज्यादा होने के कारण लोगों के पास घर नहीं हैं.
अब ओडिशा की स्वस्ति पटनायक ने फायबर रीनफोर्स प्लास्टिक से घर बनाने का काम किया है जो कमाल हैं. इस घर की खासियत ये है की ये काफी सस्ता हैं और इसे एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाया जा सकता हैं.
स्वस्ति के पिता ने साल 2005 से इससे टॉयलेट बनाने का काम शुरू किया था और काफी जगहों पर ऐसे टॉयलेट बनाए हैं, लेकिन 2019 से उन्होंने उनकी बेटी ने घर बनाना शुरू किया और ये काफी कम कीमती हैं.
इन घरों की कीमत 2 लाख बताई जा रही है और ये काफी सस्ता हैं. ओडिशा में हमेशा तुफान आया रहता है और इन घरों को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से लेकर जा सकता है जिस वजह से ये घर काफी सुरक्षित हैं.
ओडिशा में ऐसा घर पहली बार बनाया गया हैं और स्वस्ति इससे काफी खुश हैं. स्वस्ति चाहती हैं की वो अपने राज्यों को प्रसिद्ध बनाए.
इस घरों में कीचन, बेडरूम, टॉयलेट, बालकनी सबकुछ मौजूद हैं और उसे काफी खुबसूरती से बनाया गया हैं. ये घर काफी सुरक्षित बताया जा रहा है जो मजबूती के साथ खड़ा हैं.
विदेशों में ऐसे घरों को काफी बनाया जाता हैं, लेकिन भारत में ऐसा काफी कम हैं और स्वस्ति अपने पिता के साथ मिलकर भारत में इसे प्रसिद्ध करना चाहते हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]