मौनी रॉय का हुआ शानदार स्वागत, गृह प्रवेश के दौरान पति सूरज ने किया किस, वायरल हुआ वीडियो

मौनी रॉय अब सूरज नंबियार के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. गोवा में शादी के बाद अब दोनों मुंबई में आ गए हैं और यहां दोनों का धूम-धाम से स्वागत किया गया.
ने 27 जनवरी को सूरज नंबियार (Suraj Nambiar) से गोवा में शादी की. मौनी ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी की. शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. शादी के बाद अब दोनों रविवार को मुंबई लौट आए हैं और एयरपोर्ट पर दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया था. दोनों इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे. मौनी ने बनारसी साड़ी पहनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं और सूरज ने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा.

एयरपोर्ट के बाद दोनों सीधा घर गए जहां मौनी का गृह प्रवेश हुआ. इस दौरान सभी ने खूब जोर-शोर से मौनी का स्वागत किया. वहीं सूरज ने मौनी को किस किया. फिर शादी के बाद की रस्में निभाई गईं और एक थाली फूलों और दूथ से भरी थी जिसमें एक रिंग डाली गई और दोनों को रिंग ढूंढने को कहा गया. इस रस्म में मौनी जीतीं क्योंकि उन्होंने सबसे पहले रिंग निकाली.

गृह प्रवेश के बाद मौनी और सूरज ने दोस्तों के साथ पार्टी की. ट्रेडिशनल लुक के बाद मौनी रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं. इस दौरान उनके दोस्त और एक्टर अर्जुन बिजलानी भी उनके साथ थे और दोनों प्यार दिलों का मेला है गाने पर डांस करते हैं.

मौनी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है जिसमें वह अपने डॉग के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं. शादी के बाद अब मौनी और सूरज यहीं रहेंगे. हालांकि दोनों हनीमून पर कहां जाएंगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.

मौनी और सूरज के बारे में बता दें कि दोनों ने गोवा में पहले मलयाली और फिर बंगाली रीति रिवाज से शादी की है. शादी में अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, आमना शरीफ, रोहिणी अय्यर भी शामिल हुई थीं.

शादी के बाद दोनों की संगीत सेरेमनी हुई थी जिसमें सभी ने काफी शानदार परफॉर्मेंस दी.

बता दें कि मौनी और सूरज काफी समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन मौनी ने कभी इस बारे में बात नहीं की. मौनी, सूरज के साथ वेकेशन पर जाती थीं, लेकिन कभी उनके साथ फोटोज क्लिक नहीं की. ना ही उन्होंने ऑफिशयली बताया था कि वह रिलेशनशिप में हैं. दिसंबर में मौनी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ गोवा में बैचलर पार्टी की थी, लेकिन तब भी किसी को ये नहीं भनक होने दिया कि ये उनकी बैचलर पार्टी है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!