महिला को 55 साल की उम्र में हुए 3 बच्चे, 35 साल के लंबे इंतजार के बाद कपल ने भगवान को कहा – शुक्रिया…
माँ बनना एक महिला के सबसे सुखद अहसास होता है। जब वे माँ बनती है तो उनके किये यह सबसे सुखद और यादगार पल होता है। लेकिन जब माँ बनने का उनका सपना पूरा नहीं होता तो वे इस दुःख और खीज को अपने सीने में दबाये रखती है और हर वो कोशिश करती है जिनसे उनसे सन्तान की प्राप्ति हो।
इसके लिए एक महिला मन्दिर-मन्दिर भटकती है, डॉक्टर के चक्कर निकालती है और तमाम तरह की कोशिशें करती है। ऐसी ही एक कोशिश एक महिला ने की और आखिरकार 55 साल की उम्र में भगवान ने उनकी इच्छा पूरी की। केरल की एक महिला ने 55 साल की उम्र में 3 बच्चों को जन्म दिया है। शादी के 30 साल पुरे होने पर भी उनको बच्चा नहीं हुआ था।
ऐसे में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी ओ आखिरकार भगवान ने सुन लि। देर से ही सही भगवान ने उनकी कोख भर ही दी। इस कपल ने अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए भगवान को शुक्रिया कहा और कहा की उन्हें अपनी प्राथनाओं का जवाब मिल गया है, भगवान ने उनकी सुन ली है।
महिला का नाम सीसी है। उन्होंने एर्णाकुमल के मुवाटुपुजहा के साबिन अस्पताल में 3 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। सीसी ने मीडिया में बताया की माँ ना बनना एक महिला को कितना चुबता है यह दर्द एक महिला ही समझ सकती है। यह सबसे डरावना अनुभव होता है जिससे एक महिला गुजरती है। अब हम बहुत खुश है की हमारी प्राथना भगवान ने सुन ली और अब हमे अपने जिंदगी के सबसे ख़ास और यादगार पलों को जीना है।
सीसी के पति जॉर्ज एंटोनी ने बताया की करीब 34 साल तक सीसी का इलाज चला। केरल ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सीसी का इलाज चला। जिंदगी में एक तरह से निराशा भर गई थी, कोई भी उम्मीद नहीं दिख रही थी। लेकिन आखिरकार उपरवाले ने हमारी सुनी और आज सीसी माँ बन चुकी है।
सीसी और जॉर्ज की शादी 1987 में हुई थी. इसे पहले वे गल्फ में रहते थे। इसके बाद वे केरल आ गए और उन्होंने यहाँ अपना बिज़नस सेट कर लिया। शादी के 2 साल बाद जब बच्चा नहीं हुआ तो इन्होने कई तरह के इलाज करवाए। जब इलाज का कोई नतीजा नहीं निकला तो यह निराश हो गए और इन्होने उम्मीद छोड़ दी।
पिछले साल जून महीने में अचानक सीसी को तेज ब्लीडिंग शुरू हुई। ऐसे में जब वे इलाज कराने के लिए अस्पताल गए तो उन्हें गर्भाशय को हटाने की सलाह दी गई। इसके बाद अस्पताल की सलाह के अनुसार सीसी और जॉर्ज साबिन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद लगातार 4 महीने तक इलाज करवाने के बाद इस कपल को खुशखबरी मिल गई।
22 जुलाई को सीसी ने 2 बेटों और एक बेटी को जन्म दिया। भगवान की कृपा से तीनों पूरी तरह से स्वस्थ है। डिलीवरी के तीन हफ्तों के बाद सीसी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सीसी ने कहा की जो महिलाएं इस दर्द से गुजर रही है उन्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और उन्हें अपना इलाज जारी रखना चाहिए। देर से ही सही भगवान सबकी इच्छाओं को पूरा करता है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]