मशहूर हैं इस एक्ट्रेस के योगा पोज, तस्वीरों में देखें पति के साथ करती हैं ऐसा Yoga
छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस आशका गोरडिया ने एक्टिंग से तो दूरियां बना ली हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. आशका गोरडिया अपने हॉट और बोल्ड योगा के लिए पहचानी जाती हैं. फिटनेस फ्रीक ये एक्ट्रेस अपने पति के साथ बीच पर योगा करना पसंद करती हैं और इंस्टाग्राम पर खूब तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
आशका गोरडिया अपनी फिटनेस के लिए हद से ज्यादा सीरीयस हैं. उनका इंस्टाग्राम देखें तो पूरा का पूरा उनकी योगा तस्वीरों से पटा हुआ है.
36 साल की उम्र में आशका ने जिस तरह अपने आप को मेंटेन कर के रखा है वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. वह अक्सर योगा की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं और फैंस को फिटनेस टिप्स भी देती हैं.
बता दें कि आशका ‘कुसुम’, ‘बालवीर’, ‘नागिन’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.
उन्होंने कुछ साल पहले ही टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. अब आशका अपने कॉस्मेटिक बिजनेस पर फोकस कर रही हैं.
गोवा में आशका और उनके पति ब्रेंट ने एक योगा स्कूल भी ओपन किया है.
सभी तस्वीरें आशका गोरडिया के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]