माचिस की डिबिया जितना बैग लेकर घूम रहीं दिशा पाटनी, लोगों ने पूछ डाले ऐसे-ऐसे सवाल
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) को लेकर चर्चा में हैं और इस बीच उनकी कथित गर्लफ्रेंड ने भी सुर्खियां बटोर लीं. हाल ही में टाइगर की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की और उन्हीं में से एक रहीं दिशा पाटनी. एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिशा का वीडियो वायरल
टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म हीरोपंती 2 आज सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यह फिल्म टाइगर श्रॉफ और उनके फैन्स के लिए बेहद ही खास है क्योंकि इसके पहले पार्ट के जरिए ही टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. हीरोपंती 2 (Heropanti 2) में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और नवाजुद्दीन सिद्धीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अहम रोल प्ले किया है. बीती रात ही मुंबई में हीरोपंती 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया और इस दौरान ,बॉलीवुड की तमाम हस्तियां टाइगर श्रॉफ की फिल्म देखने पहुंचीं. टाइगर श्रॉफ की खास दोस्त दिशा पाटनी (Disha Patani) भी हीरोपंती 2 की स्क्रीनिंग के दौरान नजर आईं. स्क्रीनिंग से दिशा पाटनी का एक वीडियो सामने आया है जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
अजीब सा बैग लिए आईं नजर
हीरोपंती 2 की स्क्रीनिंग पर दिशा पाटनी हल्के पर्पल रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं. इस ड्रेस में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्क्रीनिंग से पहले दिशा मीडिया पैपराजी के सामने जमकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखते ही लोगों का ध्यान दिशा पाटनी के हैंड बैग पर गया और फिर क्या…? लोग कल रात से दिशा पाटनी के नए वीडियो पर लगातार कॉमेंट करते जा रहे हैं. दरअसल दिशा पाटनी इस दौरान बहुत ही छोटा सा हैंड बैग कैरी किए हुए नजर आईं. अब दिशा पाटनी के बैग के साइज की खूब चर्चा हो रही है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट किया है, ‘सोचकर हैरान हूं कि आखिर दिशा इस बैग में क्या रखती होंगी?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इस बैग में क्या रखा गया होगा?’ एक और शख्स ने लिखा है, ‘हाथ में नहीं होता अगर ये तो हवा में ही उड़ जाता.’
टाइगर के बेहद करी हैं दिशा
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अफेयर के चर्चे खूब हुए. यहां तक की लंबे समय से दोनों की शादी की खबरें भी सामने आती रही हैं. बीते महीने ही टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर दिशा पाटनी ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी थी और साथ ही उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था. इसके बाद से लोगों के बीच इनके ब्रेकअप के भी खूब चर्चे हुए. फिलहाल तो दोनों हर मौके पर पहले जैसे ही एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]