लो वेस्ट जींस पर शॉर्ट शर्ट पहनकर निकलीं Nia Sharma ने खोल दिए बटन, वीडियो देख जोरों से धड़क उठेगा दिल
निया शर्मा की बोल्डनेस के बारे में तो आप जानते ही हैं. हसीना के हर अंदाज पर फैंस दिल हार बैठते हैं. फिटनेस की दीवानी निया शर्मा (Nia Sharma) खुद पर काफी मेहनत करती हैं और इसी का नतीजा है कि निया परफेक्ट फिगर को खूब फ्लॉन्ट करती हैं. लेकिन इस बार इस हसीना ने अपने लुक से ही नहीं बल्कि अपनी चाल से भी हर किसी को दीवाना बना दिया है.
लो वेस्ट जींस के खोल दिए निया ने बटन
निया शर्मा अच्छे से जानती हैं कि उन्हें लाइमलाइट में कैसे बने रहना है. फैंस का दिल चुराने की अदा उन्हें खूब आती है. इस बार हसीना ने लो वेस्ट जींस और शॉर्ट शर्ट पहनकर मस्तानी चाल क्या चलाई लोगों की चाल ही बदल गई.
उनके एक एक कर्व पर फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो गई. वहीं आखिर में निया ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. निया ने अपनी जींस के बटन खोलकर फैंस को ऐसा लुभाया कि इस वीडियो को उनके चाहने वाले बार-बार देख रहे हैं.
View this post on Instagram
निया का नया गाना हुआ है रिलीज
निया शर्मा का नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल है हैरान. यूट्यूब पर रिलीज इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले वो ‘फूंक ले’ गाने में नजर आई थीं.
इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर चुकीं निया शर्मा पिछले 2 सालों से स्क्रीन से गायब हैं उनका कोई शो अब तक नहीं आया है. साल 2011 में टेलीकास्ट हुए उनके सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल से निया को जो पहचान मिली उससे वो टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई थी.
आखिरी बार निया को नागिन सीरियल में देखा गया था. ये बात और है कि सोशल मीडिया पर निया खूब छाई रहती हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर निया खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]