लाल सूट, चांदी की पायल और कमर तक लटकती चोटी, नई वीडियो में सपना ने फिर मचाया गदर

लाल सूट, बालों में परांदा और पैरों में चांदी की छन छन छनकती पायल. एक बार फिर सपना चौधरी ने डांस (Sapna Choudhary Dance) ही नहीं बल्कि अपने अंदाज से भी घायल कर दिया है. सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) पर नई वीडियो शेयर की है जिसमें उनका अंदाज देख फैंस फिर से आंहे भर रहे हैं.

हरियाणवी गाने पर किया शानदार डांस

सपना चौधरी कितनी बेहतरीन डांसर हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं. उनके एक-एक ठुमके पर पंजाब, राजस्थाना और हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली तक हिल जाती है. उनकी फैन फोलोइंग जबरदस्त है और उनके गाने अब सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि मुंबई तक खूब धूम मचाते हैं.

अब सपना चौधरी ने एक नई वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक बार फिर देसी अंदाज में नजर आई हैं. लाल रंग का सूट सपना पर खूब जच रहा है तो पैरों में चांदी की पायल भी खूब शोर मचा रही है. वहीं कमर से भी लंबी लटकती चोटी के क्या कहने. उस पर सपना का डांस गदर मचाने के लिए काफी है. अगर आपने सपना का ये अंदाज अब तक नहीं देखा है तो यहां देख लीजिए.


14 सालों से स्टेज शो कर रही हैं सपना चौधरी

सपना चौधरी हरियाणा, यूपी में एक बड़ा नाम है जिनका डांस लाइव देखने के लिए हजारों लोग जुटते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सपना को डांस करते हुए 14 साल हो चुके हैं.

उन्होंने स्टेज पर डांस करने की शुरुआत मजबूरी में की थी लेकिन फिर इसे उन्होंने अपना जुनून ही बना लिया. आज सपना के पास सब कुछ है बावजूद इसके वो स्टेज पर पब्लिक के सामने डांस करके खूब खुशी पाती है यही कारण है कि आज भी वो स्टेज परफॉर्मेंस से समां बांध देती हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!