क्या आपको दिखा इस एक्ट्रेस के कपड़ों पर क्या लिखा है? जूम करके देखें नजर आ जाएगा
कई बार एक्टर ऐसे कपड़े पहन लेते हैं, जिन्हें ठीक से समझने के लिए फोटोज को जूम करना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ इस बार एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के लुक के साथ होता दिखा। वैसे तो ये अदाकारा सिर से लेकर पांव तक एकदम स्टाइलिश लग रही थी, लेकिन उनकी हटकर जैकेट पर जो प्रिंट था, वो किसी भी तरह से आम नहीं था। इस पर वर्ड्स प्रिंट थे, जिनके आकार तक को समझने के लिए फोटोज को जूम करके देखना ही पड़ जाएगा।
इस अदाकारा ने अपने ट्रैवल लुक के लिए ब्लैक मिडी ड्रेस को पिक किया था। इस फैब्रिक की जो शाइन थी, उसे देख लग रहा था कि इसे सैटन या सिल्क से तैयार किया गया है।
आउटफिट में राउंड नेकलाइन थी, तो वहीं इसमें नीचे एसिमेट्रिकल हेमलाइन दी गई थी।
अपनी प्लेन ड्रेस के स्टाइल कोशन्ट को बढ़ाने के लिए हुमा ने ऊपर से डार्क ग्रीन कलर की ओपन फ्रंट जैकेट पहनी थी।
इस जैकेट पर पैनल और नीचे की ओर ग्रे कलर से शब्द प्रिंट किए गए थे, जो तस्वीर को जूम करने पर ज्यादा बेहतर तरीके से दिखाई दे रहे थे।
ड्रेस और जैकेट के साथ अदाकारा ने ब्राउन हील्स पहनी थीं, जिसमें एम्बेलिश्ड स्ट्रैप्स थीं। इस लुक को हुमा ने खुले बाल, मेकअप और मास्क लगाते हुए राउंड ऑफ किया था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]