कुत्तों ने लड़की के चेहरे पर 8 सौ बार गड़ाए दांत, नोचकर खा गए नाक और कान
टेक्सास (Texas) की रहने वाली एक लड़की के ऊपर कुत्तों (Dog Attack) ने हमला कर दिया. इस अटैक के बाद लड़की का चेहरा पहचानने लायक नहीं रह गया था.
कुत्ते इंसान के प्रति काफी वफादार होते हैं. इंसानों और कुत्तों (Human Dog Relation) के बीच का रिश्ता दोस्त की तरह होता है. कुत्तों को इंसान अपने बच्चों की तरह पालते हैं और ये जानवर भी किसी इंसान की ही तरह लोगों में घुल मिल जाते हैं. हालांकि कुत्तों द्वारा अटैक (Dog Attack News) के भी कई मामले सामने आते रहते हैं. टेक्सास की रहने वाली 22 साल की जैकलीन डुरंड (Jacqueline Durand) के साथ जो हादसा हुआ उसने उसकी लाइफ बदल दी. जैकलीन के ऊपर दो कुत्तों ने अटैक कर दिया था. इसके बाद जैकलीन का चेहरा पहचानने लायक नहीं रह गया था. अब इस हादसे से उबरने के बाद उसने अपना चेहरा लोगों के सामने लाने का फैसला किया.
पिछले साल क्रिसमस के टाइम पर जैकलीन को टेक्सास के रहने वाले जस्टिन और एश्ले बिशप के दो कुत्तों की देखभाल करने को बुलाया गया था. ये परिवार छुट्टियां मनाने बाहर गया था. जैक्सलीन को कहा गया था कि कुत्तों को पिंजरे में बंद रखा गया है लेकिन जब वो घर के अंदर घुसी तब कुत्ते खुले में घूम रहे थे. उन्होंने जैकलीन को देखते ही उसपर हमला कर दिया और उसका चेहरा नोचकर बर्बाद कर दिया.
गड़ाए 8 सौ बार दांत
डलास के टेक्सास यूनिवर्सिटी की जैकलीन ने चंद पैसों के लिए कुत्तों की देखभाल करने का प्रपोजल मान लिया था. उसे जर्मन शेफर्ड मिक्स लूसी और पिटबुल मिक्स बेंडर की देखभाल करनी थी. लेकिन जैकलीन को देखते ही कुत्तों नेउसपार हमला कर दिया. कुत्तों ने जैकलीन के चेहरे पर आठ सौ बार दांत गड़ाए. इतना ही नहीं उसके नाक और कान और पूरी तरह खा गए. हादसे को याद करते हुए जैकलीन कहती है कि जब उसने अपने चेहरे के मांस को लटके हुए देखा तो उसे यकीन हो गया था कि अब वो जिंदा नहीं बचेगी.
रेस्क्यू टीम को इस हाल में मिली
जैकलीन के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुला लिया. जब रेस्क्यू टीम वहां गई तब जैकलीन बिना कपड़ों के पेट के बल पाई गई. उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. पूरा कमरा खून से सना हुआ था. उसके आँख के नीचे का सारा मांस कुत्ते चबा गए थे. इस घटना को लेकर कुत्तों के मालिकों ने बताया कि दोनों कभी इतने आक्रामक नहीं थे. उनके बच्चे भी कुत्तों के साथ खेलते थे लेकिन घर के बाहर लगे वॉर्निंग बोर्ड को देखने के बाद ऐसा लगता है कि उन्हें पता था कि ये कुत्ते आक्रामक हैं. जैकलीन को इस अटैक के बाद साथ दिन अस्पताल में रखा गया था. इसके बाद अब जाकर उसने लोगों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]