कौन है आध्या आनंद, जिसे नई नैशनल क्रश बता रहे हैं सब, क्‍यूटनेस पर लट्टू हैं गली के सारे दीवाने

सिनेमा की दुनिया की हसीनाओं के लिए हर किसी का दिल धड़कता है। प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) से लेकर रश्‍म‍िका मंदाना (Rashmika Mandanna) तक की खूबसूरत अदाओं पर हर कोई फिदा है। नैशनल क्रश (National Crush) कही जाने वाली इन हसीनाओं की लिस्‍ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है आध्‍या आनंद (Aadhya Anand) का। आध्‍या इन दिनों वेब सीरीज ‘क्रश्‍ड’ (Crushed) में नजर आ रही हैं। दिलचस्‍प है कि इस सीरीज में उनके किरदार का नाम आध्‍या माथुर है। कहानी स्‍कूल के बच्‍चों की है। इसमें टीनएज लव स्‍टोरी है, दोस्‍ती है। आध्‍या की क्‍यूटनेस पर सब फिदा हैं और ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम आपको पूरी तफ्सील से बताएं कि आख‍िर ये मोहतरमा कौन हैं और कहां से आई हैं। वैसे, यह पहला मौका नहीं है, जब आध्‍या को पर्दे पर सभी ने नोटिस किया है। वह पहले भी चर्चा में आई थीं। लेकिन हां, तब उम्र थोड़ी कम थी।

आध्‍या आनंद करीब 17 साल की हैं। 2 नवंबर को वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। वैसे तो आध्‍या आनंद मूल रूप से कर्नाटक की हैं, लेकिन उनका जन्‍म और उनकी परवरिश एनआरआई माता-पिता ने सिंगापुर में किया है।

बेहद छोटी उम्र से ही आध्‍या ने ऐक्‍ट‍िंग और मॉडलिंग की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था। वैसे, यदि आपको आध्‍या को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्‍हें पहले कहीं देखा है, तो बता दें कि 2021 में ही वह पूजा भट्ट के साथ ‘बॉम्‍बे बेगम्‍स’ में नजर आई थीं।

‘बॉम्‍बे बेगम्‍स’ में आध्‍या ने शाई ईरानी का किरदार निभाया था। वह शो में पूजा भट्ट की बेटी बनी थीं। सीरीज में आध्‍या को खूब पसंद किया गया था।

आध्‍या ने अपने ऐक्‍ट‍िंग करियर की शुरुआत महज 9 साल की उम्र में कर दी। उन्‍होंने सिंगापुर में फिल्‍म ‘एक येलो बर्ड’ में काम किया। बाद में 16 साल की उम्र में वह ‘अटर 2016: वन आवर टू डेलाइट’ में काम किया।

परिवार में आध्‍या के पिता आनंद नायक और मां प्रिया आनंद के साथ ही एक बहन अनाया आनंद भी है। आध्‍या अभी भी सिंगापुर के टीवी शोज और फिल्‍मों में काम करती हैं।

फिल्‍मों के अलावा आध्‍या सिंगापुर के टीवी शोज ‘लॉयन मम्‍स’ के दो सीजन में नजर आई हैं। इसके अलावा उन्‍होंने वहां ‘वर्ड व्‍ह‍िज’, ‘स्‍लाइम पिट’ जैसे टीवी शोज भी किए हैं।

आध्‍या की पढ़ाई भी सिंगापुर से ही हुई है। उन्‍होंने वहीं के रि‍वरसाइड प्राइमरी स्‍कूल से स्‍कूलिंग पूरी की है। एक इंटरव्‍यू में आध्‍या कहती हैं, ‘मुझे आज जो भी रोल मिल रहे हैं वह सिंगापुर में मेरे काम को देखते हुए मिल रहे हैं। ऐसे में मैं सिंगापुर की फिल्‍मों और टीवी शोज की हमेशा आभारी रहूंगी।’

आध्‍या का मानना है कि ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स ने थ‍िएटर आर्टिस्‍ट्स के साथ-साथ न्‍यूकमर ऐक्‍टर्स को भी बड़ा मौका दिया है। यह ग्‍लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाने और हुनर दिखाने का मौका देती है।

आध्‍या ने टीवी पर ‘सुपर डांसर’ रियलिटी शो में भी हिस्‍सा लिया था। उन्‍होंने 2016 में इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा है कि सिंगापुर ऑडिशन में वह ‘सुपर डांसर’ की विनर बनी हैं। वह अब मुंबई में शो में हिस्‍सा लेंगी। हालांकि, बाद की बात ये है कि उनका सफर टीवी पर रियलिटी शो तक नहीं पहुंच सका।

आध्‍या छोटी उम्र से ही रैम्‍प वॉक और कई नामी ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग कर रही हैं। इसकी झलक उनके इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर दिख जाती है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!