KK का आखरी वीडियो जिसे सुन कर आप भी रोने लगोगे, देखे Video

जाने-माने सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ के निधन से हर कोई गमगीन है। बीते 3 दिनों में भारतीय म्यूजिक जगत को दूसरा झटका लगा है। सिंगर केके की मौत की खबर सुनकर कई सेलिब्रिटीज समेत उनके फैंस भी उदास हैं। 53 साल के सिंगर केके मंगलवार शाम को एक कॉलेज के इवेंट के दौरान काॅन्सर्ट कर रहे थे।

अपना कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिंगर केके जैसे ही होटल के कमरे में पहुंचे वैसे ही वह बेहोश हो गए। उन्हें होश में लाने की काफी कोशिश की गई लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहीं। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के CMRI अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर्स‌ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

सोशल मीडिया पर कुछ समय से सिंगर केके के वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। यह वीडियोज उस कॉन्सर्ट के हैं जहां केके ने आखिरी बार परफॉर्म किया था। सोशल मीडिया पर सिंगर केके के फैंस कुछ वीडियोज शेयर कर रहे हैं जिसमें उनकी झलकियां नजर आ रही हैं। ‌इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि मरने से कुछ देर पहले सिंगर केके बॉलीवुड के कई फेमस गाने गा रहे हैं। वह ‘दिल इबादत’, ‘जरा सा’ और ‘हम रहे या ना रहें कल’ जैसे गाने गा रहे थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Bollywood WoW नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में kk ने सबका दिल चुरा लिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!